‘पत्नी मेरी, रिश्ता पापा से…’ सुसाइड से पहले बेटे अकील ने बनाया था Video, आरोपों पर मचा हड़कंप

पंजाब के पूर्व DGP के बेटे अकील अख्तर की आत्महत्या का मामला गहरा गया है. सुसाइड से पहले के एक वायरल वीडियो में अकील ने अपने पिता पर पत्नी से अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है.

मुश्किल में पंजाब के पूर्व डीजीपी

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी और कांग्रेस की पूर्व मंत्री रज़िया सुल्ताना और उनके पति मोहम्मद मुस्तफा अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर में हैं. उनके बेटे अकील अख्तर की सुसाइड केस में पंचकूला पुलिस ने सोमवार को मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी रज़िया सुल्ताना के अलावा बेटी और एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अकील की लाश 17 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर-4 स्थित घर में मिली थी. इस मामले में पहले कहा गया कि नशे की ओवरडोज की वजह से अकील की मौत हुई है. हालांकि अब अकील का एक वीडियो सामने के बाद पूरा मामला ही बदल गया है.

अब पुलिस ने इस वीडियो के ही आधार अकील की मौत के पीछे परिवारिक विवाद को मुख्य वजह मानते हुए आत्महत्या के उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस वीडियो में अकील ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि उसके पिता के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. अकील ने अपने वीडियो में साफ तौर पर कहा है कि उसने खुद अपने पिता का यह अफेयर डिस्कवर किया है. यह वीडियो अकील ने अपने सुसाइड से कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया में पोस्ट किया था.

पिता पर लगाया जिंदगी बर्बाद करने का आरोप

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में अकील को कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि “मेरे पिता मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर चुके हैं. उन्होंने मेरी बीवी को अपने कब्जे में ले लिया है. मैं इंसाफ चाहता हूं, लेकिन मुझे कोई नहीं सुन रहा.” अकील ने इस वीडियो में दावा किया है कि उसके द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रमाणित करने वाले कई सबूत उसके पास उपलब्ध हैं और वह इन सबूतों को सामने लाने की कोशिश कर रहा है. अकील अख्तर का यह करीब 15 मिनट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पड़ोसी ने दर्ज कराया केस

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के मलेरकोटला में पड़ोसी शम्सुद्दीन चौधरी ने इसी वीडियो को आधार बनाते हुए पंचकूला पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. बता दें कि मोहम्मद मुस्तफा पंजाब पुलिस में डीजीपी के पद से रिटायर होने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए थे. वह कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी रहे हैं. इससे पहले भी वह कई बार विवादों में रहे हैं. साल 2016 में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप लगा था. इसी प्रकार साल 2021 में सिद्धू के सलाहकार रहते हुए भी कई विवादित बयान दिए थे.

अभी पैत्रिक गांव में हैं पूर्व डीजीपी

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी रज़िया सुल्ताना इस समय उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित अपने पैतृक गांव हरड़ा खेड़ी में हैं. उनसे मिलने के लिए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, सपा MLC शाहनवाज़ खान, सपा विधायक आशु मलिक और बीजेपी के भी कई नेता उनके आवास पर पहुंचे हैं और उनके बेटे की मौत पर उन्हें ढांढस बंधाया है. इसी बीच मोहम्मद मुस्तफा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. कहा कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि शमशुद्दीन नामका व्यक्ति, जिसने उनके ऊपर आरोप लगाया है, वह खुद करोड़ों रुपये के फ्रॉड केस में वांछित है.