नोएडा: पटाखा गिलास में रखकर बजा रहा था युवक, तेज धमाके में उड़ गए चिथड़े

नोएडा में दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक 20 वर्षीय युवक की गिलास में पटाखा फोड़ने से मौत हो गई. छिजारसी में शिवा नामक युवक ने गिलास में बम रखकर जलाया, जिससे हुए तेज धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिवाली की रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां छिजारसी में पटाखे के धमाके से एक 20 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक यह हादसा गिलास में रखकर पटाखा बजाने की वजह से हुआ है. मृत युवक की पहचान छिजारसी में ही रहने वाले शिवा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा के सेक्टर 63 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों और पास पड़ोस के लोगों हुई पूछताछ में पता चला है कि दिवाली की रात शिवा अपने घर के बाहर पटाखे बजा रहा था. इसी दौरान उसने एक बम को गिलास में रखा और आग लगा दिया. देखते ही देखते जोर का धमाका हुआ और गिलास के कई टुकड़े हो गए. इसी में से कुछ टुकड़े शिवा को भी लगे, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था.

अस्पताल में हुई मौत

परिजनों ने इस हादसे के तत्काल बाद उसे नोएडा के ही फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां थोड़ी ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद पुलिस ने आम लोगों को इस तरह की घटनाओं के प्रति आगाह किया है. पुलिस के मुताबिक इस प्रकार के स्टंट अक्सर जानलेवा हो जाते हैं. इससे केवल एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पास पड़ोस के लोगों के लिए भी जोखिम की स्थिति बन सकती है. ऐसे हालात में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस की पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि शिवा अपने दोस्तों के साथ काफी देर से आतिशबाजी कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसके दिमाग में आया कि पटाखा गिलास में रखकर फोड़ा जाए. इसके बाद वह घर में से गिलास मंगाया और उसमें बम रखकर फोड़ दिया. उस समय किसी को अंदाजा भी नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी. घटना के बाद से शिवा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.