कहीं मेरठ की मुस्कान वाला कांड ने कर दे पत्नी? पति ने खुद ही वाइफ के बॉयफ्रेंड को बुलाया और करा दी शादी
जौनपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने मेरठ के मुस्कान हत्याकांड जैसे अंजाम के डर से अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड से मंदिर में शादी करा दी. पति ने बताया कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा था, इसलिए उसने यह कदम उठाया ताकि वह भयमुक्त होकर जी सके.
मेरठ में नीले ड्रम वाला सौरभ हत्याकांड तो आपको याद ही होगा, वहीं जिसमें मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. बाद में सौरभ के शव के कई टुकड़े किए और नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. इस घटना के एक साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इसकी दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही. इसी तरह का खौफ अब उत्तर प्रदेश के जौनपुर में देखने को मिला है. यहां एक युवक ने खुद ही पत्नी के बॉयफ्रेंड को मंदिर में बुलाया और अपनी पत्नी से शादी करा दी.
युवक ने बताया कि अभी तक वह खुशी खुशी अपनी पत्नी को विदा कर रहा है, लेकिन ऐसा करना उसकी मजबूरी भी है. दरअसल यदि वह अपनी पत्नी को मुक्त नहीं करता तो वह मेरठ वाले सौरभ की तरह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या भी कर सकती है. युवक ने बताया कि अब पत्नी को विदा करने के साथ ही वह भयमुक्त हो गया और चैन से अपने घर में सो सकता है. मामला जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्रमें एक गांव का है.
मुंबई से प्रेमी संग भागी थी पत्नी
मिर्जापुर के रहने वाले संजय ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद उसे एक बेटा भी हुआ. पहले वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई में रहता था, लेकिन उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ वहां से भाग गई. खोजबीन करने पर पता चला कि वह गांव आ गई है. खुद उसकी पत्नी ने ही उसे फोन कर कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहेगी. काफी समझाने के बाद भी उसकी पत्नी ना केवल अपनी जिद पर अड़ी रही, बल्कि वह धमकी भी देने लगी.
मंडराने लगा जान का खतरा
पीड़ित युवक ने बताया कि ऐसे हाल में उसे खुद जान का खतरा सताने लगा. कहा कि यदि वह दबाव बनाकर अपनी पत्नी को घर ले भी आता है तो क्या पता किसी दिन वह सोते समय उसकी हत्या कर दे. ऐसे में उसने पहल की और अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मंदिर में बुलाया और उनके परिजनों व वकीलों की मौजूदगी में उनकी शादी करा दी और वहीं मंदिर से ही आर्शीवाद देकर उन्हें विदा कर दिया. लिखा-पढ़ी वाले समझौते के अनुसार तंजय अपने दो वर्षीय बेटे को अपने साथ रखते हुए पत्नी को जाने दिया.
