पति के दोस्त से था अवैध संबंध, दिव्यांग बेटे को बेसहारा छोड़ भाग गई 2 बच्चों की मां; हैरान कर देगी कहानी

झांसी के मऊरानीपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने 14 साल के शादीशुदा जीवन और दिव्यांग बेटे को छोड़कर अपने पति के दोस्त के साथ फरार हो गई. महिला घर से 50,000 रुपये नकद और गहने भी समेट ले गई है. इस संबंध में पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के झांसी में अवैध संबंधों की एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक महिला शादी के 14 साल बाद अपने दिव्यांग बेटे और पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस महिला का प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि उसके पति का खास दोस्त ही है. अब लाचार बच्चे के साथ थाने पहुंचे पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और दोस्त के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दी है. आरोप लगाया है कि घर से जाते-जाते उसकी पत्नी आलमारी में से 50 हजार की नगदी और जेवर भी समेट ले गई है. ;

यह मामला झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में एक गांव का है.पीड़ित पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह बस ड्राइवर है. उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. इसके बाद उसे दो बच्चे हुए, इनमें एक दिव्यांग है. कहा कि अब तक राजी खुशी परिवार चल रहा था, लेकिन अचानक एक दिन उसकी पत्नी उसके दोस्त पुष्पेंद्र के साथ फरार हो गई. उसने अपनी पत्नी की खूब तलाश की, लेकिन कोई खबर नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दी है.

घर से समेट ले गई नगदी जेवर

पीड़ित ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र उसका मित्र है और वह अक्सर उसके घर आता जाता रहता था. चूंकि वह अक्सर काम के चलते बाहर रहता था, इसलिए आरोपी उसकी अनुपस्थिति में भी घर आता और उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिया. पीड़ित के मुताबिक एक दिन उसे जानकारी हुई तो उसने अपने बच्चों का हवाला देते हुए पत्नी को समझाने की खूब कोशिश की. इसके बाद लगा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन मौका देखते ही उसकी पत्नी घर से नगदी जेवर समेट कर पुष्पेंद्र के साथ फरार हो गई है.

मां के लिए तड़प रहा दिव्यांग बेटा

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके दोस्त ने मिलकर उसका घर उजाड़ दिया. इस बात का उसे उतना कष्ट नहीं है, जितना मां के लिए दिव्यांग बेटे को तड़पते देखकर हो रहा है. कहा कि उसका बेटा मासूम है और चलने फिरने में असमर्थ है. वह लगातार अपनी मां को याद कर रहा है. इस हाल में भी उसे मां की ममता से वंचित होना पड़ रहा है. पीड़ित की गुहार सुनकर पुलिस ने उसकी पत्नी और उसे भगाने वाले दोस्त की तलाश शुरू कर दी है.