तेरी शादी नहीं होने दूंगा… कहकर युवक ने दुल्हन के सामने तान दी पिस्तौल, फिर जो हुआ हैरान कर देगा
कानपुर में एकतरफा आशिक ने बवाल मचा दिया. जिस युवती को वह एकतरफा प्यार करता था उसकी हाल ही में शादी तय हुई थी. 19 नवंबर यानी बुधवार को उसकी बारात पहुंचने की जानकारी होने पर वह बेहद गुस्से में आ गया. ऐसे में मैरिज हॉल पहुंच कर उसने दुल्हन पर ही तमंचे से फायरिंग कर दी.
19 नवंबर की देर शाम मंगलपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में औरैया निवासी युवती की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कासगंज के नगला बैरू निवासी परवेश नामक युवक, जो दुल्हन से एक तरफा प्रेम करता था, अचानक समारोह में घुस आया. समारोह में प्रवेश करते ही आरोपी परवेश ने दुल्हन की ओर तमंचा तानते हुए फायरिंग कर दी. दुल्हन बाल-बाल बच गई, लेकिन गोली की आवाज से शादी का माहौल दहशत में बदल गया.
फायरिंग के बाद मच गई भगदड़
फायर होते ही हॉल में मौजूद मेहमान चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे, वहीं परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. हंगामा बढ़ने से पहले ही दुल्हन के परिजनों और अन्य लोगो ने आरोपी को काबू किया. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस बोली एक तरफा प्यार मे हुई घटना
डेरापुर क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने दुल्हन से एक तरफा प्रेम की बात स्वीकार की है. युवती की शादी तय होने और उसकी बारात पहुंचने की जानकारी मिलने पर परवेश गुस्से में अपना तमंचा लेकर गेस्ट हाउस जा पहुंचा था और फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग करने लगा.
पुलिस सुरक्षा में हुई शादी
सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी अकेले आया था या उसे किसी ने उकसाया. घटना के बाद शादी की रस्में कुछ देर के लिए रोक दी गईं, लेकिन हालात सामान्य करने के बाद वर-वधू पक्ष ने कार्यक्रम दोबारा शुरू किया. पुलिस की सुरक्षा में शादी संपन्न कराई गई.
