खुलेआम फायरिंग से दहला नोएडा का ये गांव, जमीनी विवाद में बेखौफ युवकों का तांडव
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग हुई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बेखौफ युवकों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया और सरेआम बवाल काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. गांव में पुलिस बल को तैनात किया है.
नोएडा के एक गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां बेखौफ युवकों ने सड़क पर कई राउंड गोलियां चलाईं. साथ ही लाठी-डंडों से लैस होकर एक-दूसरे पर हमला करने की कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बेखौफ युवकों को सरेआम फायरिंग करते देखा जा सकता है.
यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में स्थित सोरखा गांव की है. वायरल हो रहे वीडियो में युवक खुलेआम फायरिंग करते और हाथों में लाठी-डंडे लिए दिखाई दे रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.
जमीनी विवाद, दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार
पुलिस के अनुसार, घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई है और दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. फिलहाल पीड़ित पक्ष थाने में मौजूद है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
वायरल वीडियों में चार-पांच युवक को हाथों में लाठी-डंडे और पिस्टल लिए देखा जा सकता है, इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस बल तैनात है. मौके शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस ने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से गांव में माहौल चनावपूर्ण बनी हुई हैं.
