आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, 3 यात्री की मौके पर मौत , 20 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस पलट गई. इसके चलते 3 यात्री की मौत हो गई और तकरीबन 20 यात्री घायल हो गए हैं. सभी गंभीर घायलों को तत्काल एंबुलेंस से कानपुर के हैलट अस्पताल (लाला लाजपत राय अस्पताल) रेफर किया गया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कानपुर के अरौल क्षेत्र के पास एक भयानक हादसा हो गया. आगरा से बिहार के सिवान की ओर जा रही निजी डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों में से एक दर्जन से अधिक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. सभी गंभीर घायलों को तत्काल एंबुलेंस से कानपुर के हैलट अस्पताल (लाला लाजपत राय अस्पताल) रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बाकी घायलों का मौके पर और नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार किया गया.

डीसीपी ने प्रशासन तो दिए ये निर्देश

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी हैलेट अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया. डीसीपी ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों को सभी घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस को हादसे के कारणों की जांच का आदेश दिया है.

तेज रफ्तार के चलते पलटी बस

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. ऐसे में चालक की तेज रफ्तार के कारण बस असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. बस का ऊपरी डेक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद राहगीरों और एक्सप्रेसवे के टोल कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और 112 पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया.

मृतकों की शिनाख्त की कोशिश

पुलिस के मुताबिक बस आगरा से लखनऊ जा रही थी और अधिकांश यात्री उत्तर प्रदेश व बिहार के विभिन्न जिलों के बताए जा रहे हैं. मृतकों की शिनाख्त अभी चल रही है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने चालकों से निर्धारित गति सीमा का पालन करने और रात के समय सावधानी बरतने की अपील की है.