
Akhilesh Yadav ने की अखिलेश दुबे के एनकाउंटर की मांग
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर के कुख्यात वकील अखिलेश दुबे का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. 15 अक्टूबर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा, ‘अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हो रहा? अगर एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था सुधरती है, तो दुबे जैसे ‘मेगा माफिया’ का क्या?’ उन्होंने दावा किया कि दुबे जैसे प्रभावशाली अपराधी पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में हैं, जबकि निर्दोषों को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा रहा.