
कानपुर में पति निकला नकली जज तो पत्नी ने असली वकील बन कैसे लड़ी फर्जीवाड़े की लड़ाई?
कानपुर के नटवरलाल की कहानी इन दिनों चर्चा में है. खुद को जज बताकर उसने दो महिलाओं को धोखा दिया. उसने अपनी पहली पत्नी से शादी के वक्त कहा था कि मैं जल्द जज बनूंगा. इस पर पहली पत्नी विश्वास कर बैठी, फिर विष्णु ने धोखा दिया, पैसे ऐंठे और भाग गया. फिर विष्णु गुप्ता ने दूसरी महिला से शादी की और झूठ बोला. पत्नी ने धोखा पकड़ा और पति के खिलाफ केस दायर किया. पुलिस ने आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है.