कानपुर में ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हो गया बड़ा बवाल!

कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. राजभर ने बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज का समर्थन करते हुए ABVP कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ कहा था. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने कानपुर में राजभर का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया, जिससे तनाव बढ़ गया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. ABVP ने माफी और राजभर के इस्तीफे की मांग की.