इजराइल में नौकरी का सुनहरा मौका, इन ट्रेड्स में होगी भर्ती; कानपुर में टेस्ट ड्राइव आज से
इजराइल भारत से 2600 निर्माण श्रमिकों की सीधी भर्ती कर रहा है. जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश से 1000 कुशल कारीगर चुने जाएंगे. यह भर्ती प्लास्टरिंग, टाइल्स, ड्राईवॉल और मेसन जैसे ट्रेड में होगी. कानपुर में आज से टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है, जिसमें रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करने वाले श्रमिक शामिल हो सकते हैं. सफल उम्मीदवारों को इजराइल की टीम मौके पर ही ऑफर लेटर देगी.
उत्तर प्रदेश के कुशल निर्माण श्रमिकों के लिए इजराइल से खुशखबरी आई है. भारत की कुशल कारीगरी का मुरीद इजराइल सरकार ने 2600 निर्माण श्रमिकों की सीधी भर्ती करने जा रही है. इसमें अकेले उत्तर प्रदेश से ही लगभग 1000 अलग अलग ट्रेड के श्रमिकों का चयन किया जाएगा. इनमें प्लास्टरिंग, सेरेमिक टाइल्स, ड्राईवॉल (जिप्सम वर्क) और मेसन के काम में माहिर श्रमिक शामिल हैं. इन श्रमिकों के चयन के लिए उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन, सेवायोजन निदेशालय और एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कवायद शुरू कर दी है.
आज बुधवार से श्रमिकों की टेस्ट ड्राइव शुरू की जा रही है. इसमें वहीं श्रमिक भाग ले सकते हैं, जिन्होंने रोजगार संगम पोर्टल पर 28 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025 के बीच आवेदन किया है. कानपुर के कमला नगर स्थित यदुपति सिंघानिया वोकेशनल एजुकेशन फाउंडेशन कैंपस में इन सभी श्रमिकों को टेस्ट ड्राइव के लिए बुलाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस टेस्ट ड्राइव में दस हजार से अधिक श्रमिकों के भाग लेने की संभावना है.
ये होगी प्रक्रिया
अधिकारियों के मुताबिक टेस्ट ड्राइवर के दौरान पहले शॉर्टलिस्टिंग होगी. इसके बाद सभी की प्री-स्क्रीनिंग के नाम एक लिस्ट तैयार की जाएगी. इस लिस्ट के हिसाब से इजराइल की PIBA टीम फाइनल स्किल टेस्ट लेकर मौके पर ही चयनित श्रमिकों को ऑफर लेटर दे देगी. इसके बाद एनएसडीसी की जिम्मेदारी इंटरनेशनल वीजा दिलाने से लेकर पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल जांच आदि औपचारिकताओं को पूरा कराने की होगी. अधिकारियों के मुताबिक यह ऐसा मौका है, जिसमें उत्तर प्रदेश के कुशल कारीगरों को दुनिया में नई पहचान हासिल होगा.
एडमिट कार्ड से मिलेगा प्रवेश
टेस्ट ड्राइव के दौरान भीड़ और किसी तरह की संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने कुछ नियम बनाए हैं. इसमें पहला नियम यह है कि केवल एडमिट कार्ड दिखाकर ही एंट्री दी जाएगी. यदि किसी अभ्यर्थी के पास एडमिट कार्ड नहीं होगा तो उसे गेट से ही लौटा दिया जाएगा. जो अभ्यर्थी ने जिस ट्रेड में आवेदन किया है, उसी में उसका टेस्ट लिया जाएगा. एक से अधिक ट्रेड में आवेदन की दशा में पहला ट्रेड कंसीडर किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को जूता पहनकर ही आने को कहा गया है.
