आतंकी हमला हो या प्लेन हाईजैक… कमांडो करेंगे कानपुर की सुरक्षा, 40 जवानों को ATS दे रही विशेष ट्रेनिंग

कानपुर में अब सभी प्रकार की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए 40 कमांडो हर वक्त तैनात रहेंगे. यूपी पुलिस के इन जवानों को ATS ट्रेनिंग दे रही है ताकि वे आतंकवादी हमले, प्लेन हाइजैक और अर्बन वॉर जैसे हालातों का आसानी से सामना कर सकें.

कानपुर में भी तैनात किए जाएंगे कमांडो

कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके लिए आतंकवाद, प्लेन हाईजैक और अर्बन वॉर जैसी आपात स्थितियों का सामना करने के लिए कानपुर पुलिस के 40 जवानों को विशेष कमांडो ट्रेनिंग दी जा रही है. ये पहली बार हो रहा है, जब पुलिस बल को इस स्तर की ट्रेनिंग प्रोवाइड कराई जा रही हो क्योंकि आम तौर पर कमांडो ट्रेनिंग केवल स्पेशल फोर्सेज को ही दी जाती है.

2 फ़ेज में ATS दे रही ट्रेनिंग

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और उत्तर प्रदेश ATS के साझा प्रयासों के चलते ये योजना शुरू की गई. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विनोद कुमार के मुताबिक इसके लिए पहले फेज़ में यूपी पुलिस के 20 जवानों की कमांडो ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है. जब इन जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी, तब बचे हुए 20 और जवानों को की ट्रेनिंग कराई जाएगी.

हो रही ट्रेनिंग

हर चुनौती का कर पाएंगे सामना

इस विशेष प्रशिक्षण में जवानों को माडर्न हथियारों और तकनीकी डिवाइसेस का खासतौर पे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कमांडो ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये जवान किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि, प्लेन हाइजैकिंग या अन्य किसी भी आपदा से निपटने में पूरी तरह से सक्षम होंगे. अब तक कानपुर में इस प्रकार की कोई फोर्स मौजूद नहीं है, लेकिन इस पहल के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त होने वाली है.

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताई ये बात

ज्वाइंट कमिश्नर विनोद कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में शहरों में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए ये आवश्यक हो गया है कि स्थानीय पुलिस बल को भी ऐसी विशेष ट्रेनिंग दी जाए. आमतौर पर पुलिस को चोरी, हत्या, दुष्कर्म जैसे मामलों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन अब वक्त की मांग है कि उन्हें उच्चस्तरीय ट्रेनिंग मुहैया कराई जाए. जानकारों का मानना है कानपुर पुलिस की इस पहल के चलते न केवल कानपुर को बल्कि आसपास के जिलों को भी फायदा होने वाला है, जिसके चलते इस पूरे इलाके में सुरक्षा चिंताएं कम होने वाली हैं.