सोलंकी परिवार को मिली आधी खुशी, भाई रिहा हुआ, इरफान की रिहाई फंसी!

कानपुर के सोलंकी परिवार को आंशिक राहत मिली है. पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी सोमवार देर रात जिला जेल से रिहा हो गए. 34 महीने जेल में बिताने के बाद रिजवान ने ईदगाह में नमाज अदा की और पिता की कब्र पर आंसू बहाए. वहीं इरफान सोलंकी की रिहाई में अब भी तकनीकी पेंच फंसा हुआ है. गैंगस्टर एक्ट मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 25 सितंबर को जमानत दी, लेकिन महराजगंज जेल से रिहा नहीं हो सके.