Kanpur: शिकायत लेकर पहुंचीं पार्षद शालू कन्नौजिया से मेट्रो अधिकारी ने की बदतमीजी!
कानपुर में भाजपा पार्षद शालू कनौजिया का मेट्रो अधिकारियों से बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जूही क्षेत्र में मेट्रो कार्य की वजह से सीवर जाम और जलभराव की शिकायत लेकर पार्षद अधिकारियों से भिड़ गईं. मेट्रो अधिकारी ब्रजेश वर्मा ने कथित तौर पर कहा, ‘जो करना है कर लो.’ गुस्साई शालू ने जलभराव नहीं रूकने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी. जलभराव से क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान हैं. पार्षद ने मेट्रो की लापरवाही को सरकार की छवि खराब करने वाला बताया.




