एक जगह हो सकेंगे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, कानपुर में ऐसे पार्क को बनाने की तैयारी

कानपुर में जल्द ही एक ही जगह पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो सकेंगे. इसके लिए 12 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी की जा रही. यहां आने वाले लोग दर्शन के साथ-साथ पिकनिक का आनंद ले सकेंगे.

शिवालिक पार्क की तर्ज पर कानपुर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन

हिंदू धर्म में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन को पूरा करना जीवन का अनूठ सौभाग्य माना जाता है. देश के अलग-अलग दुर्गम जगहों में स्थित होने की वजह से लोग कई बार इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कानपुर में अब एक ही जगह पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सौभाग्य मिल सकेगा. प्रयागराज के बाद प्रदेश का दूसरा ज्योतिर्लिंग पार्क अब कानपुर में बनने वाला है. इसे बनाने वाली जगह को भी फिक्स कर लिया गया है. इस पार्क को नगर निगम की तरफ से बनाया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि यहां पर दर्शन करने के साथ पिकनिक का लुत्फ ले सकेंगे. ऐसी व्यवस्था यहां पर करने की योजना है.

महाकुंभ में जिस तरह से ज्योतिर्लिंग शिवालय पार्क बनाया गया था ठीक वैसा ही यहां पर बनाया जाएगा. इस शिवालिक पार्क की तारीफ पीएम मोदी और सीएम योगी ने की थी. उसी तर्ज पर कानपुर में भी ज्योतिर्लिंग शिवालय पार्क बनने जा रहा है.

लाइट एंड साउंड शो की भी होगी व्यवस्था

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज की तर्ज पर कानपुर में तकरीबन 12 एकड़ में इस पार्क को बनाया जाएगा. यहां आने वाले लोग 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के साथ पिकनिक भी मना सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस पार्क में लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था भी होगी. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए कानपुर के पनकी में बनाया जा सकता है.

इस पार्क की खास बात यह है कि यहां पर बनाई जाने वाली प्रतिमा के लिए उस मटेरियल का प्रयोग किया जाएगा जो बेकार हो चुके है. इस पार्क को बनाने में तकरीबन 12 करोड़ की लागत आने वाली है. जिस तरह से गंगा बैराज, मोतीझील इत्यादि स्थान कानपुर में पर्यटन के रूप में विकसित हुए हैं उसी तरह से इस पार्क को भी विकसित किया जाएगा. इस पार्क को कैसे बनाया जाएगा इसके लिए नगर निगम की टीम प्रयागराज गई थी. कानपुर में पार्क बनाने का जिम्मा भी उसी कंपनी को दिया जा रहा है जिसने प्रयागराज में पार्क बनाया था.