पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, पानी की टंकी से कूदकर दे दी जान
कानपुर में एक महिला ने अपने पति की मौत के दो महीने बाद पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पति की मौत से वह गहरे अवसाद में थी. परिजनों के प्रयासों के बावजूद वह अपनी जान देने पर तुली रही. घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन दल की टीम उसे बचाने का प्रयास किया परंतु वह नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई.
आज कल पत्नियों द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या करने की खबरें खूब आ रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां पति की मौत से दुखी एक महिला ने पानी की टंकी से कूद कर जान दे दी है. इस महिला के पति की दो महीने पहले ही मौत हो गई थी. उसके बाद से ही अवसाद में चली गई थी. हालांकि उसके परिजनों ने उसे संभालने की खूब कोशिश की, लेकिन वह उसे बचा नहीं पाए.
मामला कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र के विजय नगर का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले शुभम की दो महीने पहले मौत लंबी बीमारी से मौत हो गई थी. उसके बाद से ही शुभम की पत्नी नैना अवसाद में चली गई थी. वह रह रह कर पति के पास ही जाने की बात कहती और बेहोश हो जाती थी. हालांकि उसके परिजनों ने उसे संभालने की खूब कोशिश की. भरसक प्रयास किया कि वह कभी अकेले ना रहे. परिवार के लोग उसे खूब तसल्ली देते थे, फिर भी वो अपनी जिद पर अड़ी थी कि पति के पास जाना है. इसी क्रम में शुक्रवार को वह शास्त्रीनगर पार्क में मौजूद पानी की टंकी पर चढ़ गई. इसके बाद वह ऊपर से ही चिल्लाने लगी कि वो कूद जाएगी और अपनी जान दे देगी. उसकी चीखें सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उसे खूब समझाने का प्रयास किया गया. इतने में नैना टंकी की रेलिंग पकड़ कर लटक गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इतने में उसका हाथ छूट गया और वह नीचे गिरकर बेहोश हो गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर अग्निशमन वाले नीचे जाल बिछाते तो महिला को जान बचाई जा सकती थी. पति की मौत के बाद नैना अपने पीछे एक बच्ची छोड़ गई हैं.