₹ 20 में खरीदा पेट्रोल फिर खुद को लगा ली आग, कानपुर में मजदूर ने खुद को बना लिया आग का गोला

कानपुर में होजरी कंपनी में काम करने वाले मजदूर ने खुद को आग लगा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने नशे में धुत होकर इस घंटना को अंजाम दिया. फिलहाल, युवक का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है.

कानपुर में मजदूर ने खुद को लगा ली आग Image Credit:

कानपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. यहां एक मजदूर युवक ने खुद को आग लगा दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया. किसी तरह आग बुझाकर उसको बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इस घटना के बाद मजदूर के भाई ने अज्ञात व्यक्ति पर हमले का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज ने सच्चाई उजागर कर दी. अब पुलिस ने एफआईआर को संशोधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पेट्रोल खरीदकर खुद को लगा दी आग

एसीपी बिल्हौर अमरनाथ के मुताबिक सदिकामऊ निवासी रोहित सिंह सेंगर एक होजरी कंपनी में मजदूरी का काम करता है. 10 अक्टूबर की रात में जब वह ड्यूटी से घर लौट रहा तो शिवली तिराहे के पास रिक्शे से उतरा. इस दौरान एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा. प्लास्टिक की बॉटल में पेट्रोल खरीदा. इसके दौरान पैदल टहलते हुए सिगरेट और माचिस ली.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इसके बाद रोहित ने एकांत स्थान पर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. मुंह में सिगरेट दबाकर माचिस जलाने की कोशिश की, तभी आग की लपटें भड़क उठीं और वह आग के गोले में तब्दील हो गया. इसके बाद किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया है.

भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कराया था एफआईआर

रोहित के भाई मलखान सिंह ने 12 अक्टूबर को शिवराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया कि रास्ते में एकांत जगह पर अज्ञात व्यक्ति ने रोहित पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. मलखान ने बताया कि भाई नशे में था और हमलावरों ने मौके का फायदा उठाया. पुलिस ने धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि, घटनास्थल के आसपास लगे करीब चार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने पूरी कहानी बदल दी.

पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई

दुकान पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने भी पुलिस को बयान दिया कि युवक अकेला था. उसने नशे में धुत होकर यह काम किया. पुलिस ने बताया कि बोतल में पेट्रोल देने वाले पंप संचालक पर नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई होगी. इसके लिए एफआईआर संशोधित करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है.