रोहित बनकर की शादी, मां ने रिश्ता तुड़वाया तो मौत के बाद लिवइन में रहने लगा वाहिद; अब क्यों घोंटा प्रेमिका का गला?

कानपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां वाहिद ने 'रोहित' बनकर एक महिला से शादी की और बाद में लिव-इन में रहने लगा. दरअसल इनकी शादी का युवती की मां ने विरोध किया था. इसलिए इनका रिश्ता टूटा, लेकिन मां की मौत के बाद वाहिद फिर साथ युवती के संपर्क में आ गया था. अब उसने प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरतंगेज खौफनाक घटना हुई है. यहां एक युवक ने पहचान बदलकर सात साल पहले एक युवती से शादी की, युवती की मां ने विरोध किया तो पहले रिश्ता तोड़ लिया और जब सात महीने पहले मां की मौत हो गई तो वापस उसी युवती के साथ लिवइन में उसके घर में रहने लगा. अब आरोपी ने गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी और घर में ताला लगाकर फरार हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आई है.

मामला कानपुर के रायपुरवा का है. पुलिस के मुताबिक यह वारदात तीन दिन पहले की है, लेकिन शव में से दुर्गंध उठने पर शनिवार को पड़ोसियों को जानकारी हुई. इसके बाद दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया गया है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि इस महिला के साथ रोहित नामक युवक लिवइन में रहता था. हालांकि पुलिस ने जब युवती के कमरे की तलाशी ली तो अंदर जो आरोपी का आधार कार्ड मिला, उस पर उसका नाम वाहिद लिखा हुआ था. पुलिस को आशंका है कि आरोपी पहचान बदलकर युवती के साथ रह रहा था.

फोरेंसिक टीम कर रही मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था. दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस टीम अंदर गई तो बेड के नीचे युवती का शव अर्द्धनग्न हालत में मिला. युवती की पहचान लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल खलवा निवासी 35 वर्षीय महिला के रूप में हुई है. पड़ोसियों ने बताया कि इस महिला की मां की मौत करीब 7 महीने पहले ही हुई है. उसी समय से यह महिला रोहित उर्फ वाहिद के साथ लिवइन में रह रही थी. फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मर्डर की वजह?

पुलिस के मुताबिक अभी तक वारदात की वजह सामने नहीं आई है. आशंका है कि आरोपी वाहिद की असली पहचान युवती के सामने खुल गई थी. इसका वह विरोध करने लगी तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा पुलिस को आशंका है कि इस वारदात की वजह युवती को बच्चा ना होना भी हो सकता है. दरअसल, पड़ोसियों की पूछताछ में पता चला है कि इधर, कुछ दिनों से इनके बीच झगड़े होने लगे थे. वारदात की रात में भी झगड़े हुए थे. इसके बाद आरोपी पूरी रात घर के बाहर चबूतरे पर बैठा रहा था. फिर कुछ घंटे बाद ही घर में ताला लगाकर वहां से फरार हो गया था.

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इसमें पता चला है कि आरोपी ने युवती की गला घोंट कर हत्या की है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्रिस्तान में दफन करा दिया है. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इधर, पड़ोसियों ने बताया कि इस युवती का आरोपी के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 7 साल पहले दोनों ने शादी भी की थी, लेकिन युवती की मां ने इसका विरोध किया तो दोनों अलग हो गए थे. अब जब 7 महीने पहले युवती की मां की मौत हो गई तो आरोपी आकर उसके साथ ही लिवइन में रहने लगा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी वाहिद की पहचान नौबस्ता निवासी के रूप में हुई है.