पहले पद से हटाया फिर जांच बैठाई, अब बहाल किया… कानपुर CMO विवाद में नया मोड़

कानपुर CMO पद को लेकर जो विवाद उठा है, उसमें आए दिन नए- नए मोड़ आते जा रहे हैं. अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने कानपुर के मौजूदा CMO डॉ उदयनाथ को हटाकर वापस श्रावस्ती भेज दिया गया, तो वहीं डॉ हरिदत्त नेमी का निलंबन खत्म कर दिया है. हाईकोर्ट और विभाग के आदेशों के बीच खींचातानी की जो स्थिति बनी है, उसके बाद अब सवाल उठना लाजमी है.

सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी के मामले में फिर नया मोड़ Image Credit:

कानपुर के CMO पद को लेकर चल रहा विवाद में एक बार फिर नया मोड़ आया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने मौजूदा सीएमओ डॉ उदयनाथ को हटाकर उन्हें वापस श्रावस्ती भेजने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद पूर्व सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी का निलंबन सरकार की तरफ से खत्म कर दिया गया है. लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति कानपुर में CMO के पद पर नहीं हुई है.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

पूर्व CMO डॉ हरिदत्त नेमी पर कई गंभीर आरोप लगे थे, जिनमें मनमाने ट्रांसफर, आदेशों की अवहेलना समेत कई आरोप शामिल थे. इन शिकायतों के आधार पर DM की संस्तुति पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद उनकी जगह डॉ उदयनाथ को कानपुर का नया सीएमओ बना दिया गया था.

एक दफ्तर, 2 अफसर

हालांकि डॉ नेमी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उनके सस्पेंशन पर रोक लगाते हुए डॉ उदयनाथ के ट्रांसफर ऑर्डर पर भी स्टे लगा दिया था. इस आदेश के बाद डॉ हरिदत्त नेमी ने कानपुर के CMO ऑफिस जाकर कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए, एक ही दफ्तर में एक ही पद के लिए 2 अधिकारियों का होना विवाद का विषय बन गया था. जिसके चलते वहां पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा था.

डॉ उदयनाथ का कहना था कि कोर्ट के आदेशों का पालन आवश्यक है लेकिन डॉ नेमी को शासन से विधिवत प्रक्रिया के तहत बहाल होकर आना चाहिए जबकि डॉ नेमी हाईकोर्ट के बहाली आदेश का हवाला दे रहे थे. हालात को देखते हुए शासन ने हस्तक्षेप किया और मौखिक आदेश के जरिए डॉ उदयनाथ को कुर्सी पर बने रहने को कहा.

कौन है कानपुर का CMO

इसके अलावा पूर्व CMO पर जांच बैठा दी गई थी. लेकिन अब लिखित आदेश के जरिए मौजूदा CMO को वापस श्रावस्ती भेज दिया गया है और डॉ नेमी का निलंबन समाप्त कर दिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अभी भी स्थिति बेहद उलझी हुई है अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कानपुर का सीएमओ आखिर है कौन?