लोटस हॉस्पिटल के बाथरूम में मिली नर्स की लाश, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
कानपुर के लोटस अस्पताल में एक नर्स का शव बाथरूम में मिला है. पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया है. इस घटना से अस्पताल के साथ आसपास के इलाकों में भी हड़कंप है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित लोटस हॉस्पिटल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बाथरूम के अंदर एक नर्स का शव मिला. मृतका की पहचान 22 वर्षीय चांदनी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी. वह पिछले कुछ सालों से कानपुर के लोटस हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत थी.
जानकारी के अनुसार, रोज की तरह शिफ्ट चेंज के दौरान चांदनी नजर नहीं आई. सहकर्मियों ने खोजबीन शुरू की तो बाथरूम का एक दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो चांदनी का शव टॉयलेट सीट पर पड़ा हुआ था.
शव के पास से नशे की दवाइयां मिली
पुलिस को शव के पास से इंजेक्शन और नशे की कुछ दवाइयां मिली हैं. आशंका जताई जा रही है कि नर्स ने आत्महत्या की होगी. हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर बाथरूम और उसके आसपास से साक्ष्य एकत्र किए गए.
पुलिस के अनुसार, चांदनी जब महज पांच साल की थी तभी उसे कल्याणपुर आवास विकास निवासी लक्ष्मी गुप्ता और उनके पति अशोक गुप्ता अपने घर ले आए थे. लक्ष्मी गुप्ता भी लोटस हॉस्पिटल में नर्स हैं. उन्होंने चांदनी का पालन-पोषण किया और पढ़ाई पूरी कराकर उसी अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलवाई थी.
सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने चांदनी के जैविक माता-पिता के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. साथ ही यह भी जांच हो रही है कि क्या वह किसी तनाव या दबाव में थी. फिलहाल पालक मां लक्ष्मी गुप्ता और उनके पति अशोक से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इस घटना से आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई है.