बर्थडे पार्टी में DJ पर बवाल, बेटी के सामने पीट-पीटकर ले ली पिता की जान; मेरठ में मचा हड़कंप

मेरठ में एक बर्थडे पार्टी के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने बेटी के सामने ही उसके पिता की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी. बताया जा रहा है क‍ि दोनों पक्षों में झगड़ा डीजे की आवाज़ को लेकर शुरू हुआ था. वारदात के समय पीड़ित परिवार के घर में जश्न मनाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में एक बेटी के सामने ही उसके पिता की पीट-पीटकर हत्‍या का मामला सामने आया है. यह वारदात उस समय हुई, जब घर में बेटी के बर्थडे का जश्‍न मन रहा था. डीजे बज रहा था और तमाम रिश्‍तेदार वहां खाना खा रहे थे. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मुख्‍य आरोपी कुख्‍यात तस्‍कर हाजी तस्‍लीम का साथी है.

मामला मेरठ में मछेरान स्‍थति पूर्वा हाफिज का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले अब्‍दुल करीब अपनी पत्‍नी के अलावा दो बेटियों रमशा और नाबिया था तीन बेटे फैसल, अरशम और इतेशाम के साथ रहते थे. बीते सोमवार को उनकी बेटी रमशा का बर्थडे था. इस अवसर पर घर में जश्‍न का आयोजन किया गया था. इस दौरान डीजे की आवाज को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हुआ था. उस समय वहां मौजूद लोगों के हस्‍तक्षेप से विवाद को शांत करा दिया गया.

आरोप है कि रात में करीब 11 बजे सभी रिश्‍तेदारों के जाने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मलिकर अचानक से अब्‍दुल करीब पर हमला कर दिया. घर के बाहर शोरगुल सुनकर अब्‍दुल करीम के परिजन बीच बचाव के लिए दौड़े, लेकिन उनके सामने ही आरोपियों ने पीट-पीटकर अब्‍दुल करीम की हत्‍या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. इधर, आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और अब्‍दुल करीम को अस्‍पताल ले जाया गया. जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई, लेकिन उस समय तक आरोपी अपने परिजनों के साथ फरार हो चुका था. ऐसे में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी अयूब समेत अन्‍य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के हर संभावित ठिकाने पर दबिश तेज कर दी गई है. आरोप है कि अयूब कुख्‍यात तस्‍कर तहखानेवाले हाजी तस्लीम का साथी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अयूब और उसके साथियों की तलाश कराई जा रही है.