कानपुर के थाने में युवक की फंदे से लटकती मिली लाश, मारपीट के मामले में था आरोपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स ने पुलिस स्टेश में सुसाइड कर लिया. उसे मारपीट के आरोप में थाने लाया गया था मगर उसने वहां बाथरूम में सुसाइड कर लिया. दिनेश नाम के शख्स की सुसाइड की असली वजह क्या है फिलहाल, इसका पता नहीं चल पाया है.

सुसाइड के बाद मौके पर मौजूद पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में थाने लाए गए एक युवक ने सुसाइड कर लिया. मंगलवार की देर रात थाने लाए गए युवक ने थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना से पूरा इलाके और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक युवक की पहचान दिनेश उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही शहर के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

थाने के बाथरूम में किया सुसाइड

दिनेश उर्फ गुड्डू को मारपीट के एक मामले में रात के समय रावतपुर थाने में लाया गया था. वहां पर उसे थाने में रखा गया था. तड़के सुबह जब थाने के कर्मचारी चेकिंग के लिए गए, तो उन्होंने दिनेश को बाथरूम के अंदर फांसी पर लटकता पाया. आनन-फानन में पुलिस कर्मी युवक को तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी की जांच हो रही

घटना की सूचना मिलते ही रावतपुर थाने के साथ-साथ आस-पास के कई थानों से भारी पुलिस फोर्स तथा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारी मौके पर घटना की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रहे हैं. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि, यह पता लगाया जा सके कि युवक ने फांसी लगाने से पहले किन परिस्थितियों का सामना किया था. इसके साथ ही पुलिस मृतक के घरवालों से भी पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि युवक तनाव में था या फिर पुलिस उत्पीड़न का शिकार हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, यह मामला फिलहाल सुसाइड का लग रहा है लेकिन, साजिश या किसी प्रकार की लापरवाही की संभावना को भी पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रावतपुर थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. थाने के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड करने के मामले के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में अभी फिलहाल, किसी पुलिस अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.