गहने नकदी के साथ टोटियां भी उखाड़ ले गए चोर… कानपुर में गजब चोरी
यूपी के कानपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पिछले कुछ समय से वे शहर के बंद पड़े मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना एक डॉक्टर के बंद पड़े एक मकान की है, जहां ताला तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए और वहां रखे गहने और नकदी के साथ- साथ बाथरूम में लगी कीमती टोटियां तक चुरा ले गए.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार चोरी की घटनाओं के चलते लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं. जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर को अहम सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले कुछ समय से चोर शहर के बंद पड़े सुनसान घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वे पहले इन घरों की रेकी करते हैं, इसके बाद रात में वहां रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते हैं. ये शातिर चोर घरों में न सिर्फ जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर रहे हैं, बल्कि घरों में लगी कीमती टोंटियां और शावर तक भी नहीं छोड़ रहे हैं.
टोटियां भी उखाड़ ले गए चोर
ताजा मामला यहीं के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने लंबे समय से बंद पड़े एक डॉक्टर के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर, डॉक्टर के घर में दााखिल हुए और अलमारी का ताला तोड़कर रखे गहने व नगदी चुरा ले गए. इसके अलावा इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि चोर किचन और बाथरूम में लगी महंगी टोटियां भी उखाड़ ले गए.
जैसे ही मकान मालिक डॉक्टर को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी गई. प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया. सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए, जिससे घटना का कोई फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाया है. फिलहाल पुलिस जल्द ही इस गिरोह को पकड़ने का दावा कर रही है.
डॉक्टर ने ये बताया
जानकारी के मुताबिक यह मकान डॉक्टर सरबजीत सिंह का है, वे पहले यहां रहते थे लेकिन छह महीने पहले अपने परिवार के साथ नवाबगंज शिफ्ट हो गए थे. डॉक्टर इस समय बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में पोस्टेड हैं. डॉक्टर ने बताया कि चार साल पहले उनके बेटे की डेंगू से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस मकान को छोड़ने का मन बना लिया था. इसकी वजह उन्होंने इस घर को अशुभ करार दिया. तब से यह मकान बंद पड़ा था. हांलाकि समय- समय पर वे इस मकान की देखरेख के लिए आते रहते थे.