UP में अगले 24 घंटे के अंदर इतना गिर सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जारी कर दिया ये अलर्ट
प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब सुबह-सुबह अच्छा-खासा कोहरा नजर आ रहा है. इसके चलते विजिबिलिटी बेहद प्रभावित हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के दौरान रात और दिन दोनों वक्त के पारे में गिरावट की भी आशंका जाहिर की है.
यूपी में अब भयंकर ठंड की शुरुआत हो गई है. बर्फीली हवाओं के चलते गलन में इजाफा हो गया है. प्रदेश में 5 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है. इसके बाद सर्दी में और इजाफा होगा.
विजिबिलिटी हुई कम
फिलहाल, प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह के अच्छा-खासा कोहरा देखा जा रहा है. इसके चलते विजिबिलिटी बेहद प्रभावित हुई है. इस स्थिति में और भी इजाफा होगा. हालांकि, दोपहर के वक्त गुनगुनी धूप के चलते लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन गलन अब भी वैसा ही बरकरार है.
तापमान में आएगी इतनी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में रात-दिन का पारा गिर सकता है. 13 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के बाद से शीतलहर बढ़ जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक आने वाले दिन के तापमान में 3 डिग्री और रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
बरेली रहा सबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में बरेली सबसे ठंडा जिला रहा. यहां सबसे कम 6.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. फिर अयोध्या में 7, इटावा में 7.4℃, फुरसत गंज में 7.4,बाराबंकी में 8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी में सबसे ज्यादा 28.9 डिग्री दर्ज किया गया. फिर बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 8, हरदोई में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा
प्रदूषण के कई महानगरों में प्रदूषण के चलते सांस फूलने, दमा, एलर्जी के मरीजों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़े हैं. खांसी, गले में खराश, फेफड़ों में संक्रमण, सूजन जैसी दिक्कतें सामान्य हो गई हैं. अभी तो ठंड की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई थी, लेकिन अब सर्दी बढ़ने के साथ हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.
