UP में लिफ्ट एक्ट बेअसर! ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में फिर अटकी लिफ्ट, डेढ़ घंटे तक फंसी रही महिला
ग्रेटर नोएडा की पंचशील हाइनिश सोसाइटी में एक 55 वर्षीय महिला लिफ्ट में डेढ़ घंटे फंसी रहीं. सुरक्षा अलार्म बजाने के बावजूद उन्हें मदद नहीं मिली, जिससे सांस लेने में परेशानी हुई. इस घटना के बाद बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की घोर लापरवाही उजागर हुई है. निवासियों ने लिफ्ट सुरक्षा कानून के खुलेआम उल्लंघन पर मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हाईराइज इमारतों में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस संबंध में सरकार की सख्ती और पुलिस कार्रवाई के बावजूद बिल्डर सबक नहीं ले रहे. सोमवार को ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी की लिफ्ट अटक गई. लिफ्ट के साथ ही अंदर एक 55 वर्षीय महिला भी अटकी रह गईं. उन्होंने मदद के लिए सिक्योरिटी अलार्म भी बजाया, बावजूद इसके कोई मदद नहीं मिली. ऐसे हालात में उन्हें सांस लेने में दिक्क्त और घबराहट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी के टावर-8 में फ्लैट नंबर 2001 में रहने वाले सावन कुमार झा ने शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर 1 बजे उनकी मां 23वें फ्लोर से 21वें फ्लोर पर जा रही थीं. जैसे ही लिफ्ट 21वें फ्लोर पर पहुंची, अचानक तेज झटका लगा और लिफ्ट रुक गई. जब काफी देर तक लिफ्ट का गेट नहीं खुला तो उन्होंने अलार्म बजाया. लेकिन कोई भी सहायता के लिए नहीं पहुंचा. काफी देर बाद सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा और मेंटेनेंस को इसकी जानकारी दी. फिर कहीं करीब डेढ़ घंटे के बाद लिफ्ट के गेट को खोला गया. ।
शिकायत पर एओए और मेंटेनेंस टीम ने मांगा सबूत
पीड़ित सावन कुमार झा ने बताया उन्होंने इस घटना की लिखित शिकायत एओए और मेंटेनेंस विभाग को दी. इस शिकायत पर एक्शन लेने के बजाय टीम ने उनसे सबूत मांगे. साथ ही लिफ्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह सोसायटी में चल रही मेंटेनेंस और सुरक्षा प्रणाली की गंभीर लापरवाही है. सोसायटी के लोगों ने कहा कि लिफ्ट एक्ट कानून बनने के बाद भी बिल्डरों की मनमानी बदस्तूर जारी है.
सीएम योगी से लगाई गुहार
लगातार लिफ्ट अटकने की घटनाओं को देखते हुए हाईराइज में रहने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोसायटियों में लिफ्ट एक्ट कानून का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. इस कानून के बनने के बाद भी बिल्डरों पर इसका असर नहीं है. अधिकतर सोसाइटी में मेंटेनेंस चार्ज वसूलने के बाद भी यहां रहने वालों को मूल भूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. बिल्डर की शिकायत करने के बावजूद भी प्राधिकरण इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा.
