सड़कों पर जलभराव देखकर भड़कीं मेयर, अफसर को लगाई फटकार, कीचड़ में धकेला

यूपी के कानपुर की मेयर सड़कों पर फैले कीचड़ और जलभराव को देखकर भड़क गईं. उन्होंने जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकार लगाई. उनका गुस्सा इस कदर दिखा कि वे अफसर को कीचड़ में धकेलती नजर आईं.

ठेकेदार को कीचड़ में धकेला Image Credit:

कानपुर में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति दिखाई दे रही है. इसी बीच मेयर प्रमिला पांडे शहर में जगह- जगह फैले कीचड़ को देखकर भड़क उठीं. ऐसे में उन्होंने अफसरों को बुलाया और जमकर लताड़ लगाई. शहर में फैले कीचड़ को देखकर मेयर को इस कदर गुस्सा आया कि वे एक अफसर को सड़क पर फैले कीचड़ में धकेलती दिखाई दीं. उन्होंने कहा कि अफसरों को इस बात का एहसास होना चाहिए कि आम जनता को रोजाना किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

लगाई जमकर फटकार

इस बीच वे लापरवाह कर्मचारियों को भी फटकारती नजर आईं. मेयर कानपुर के गोविंद नगर इलाके के चावला मार्केट चौराहे पहुंची थीं और खराब व्यवस्थाओं को देखकर गुस्सा हो गईं. ये देखकर वहां मौजूद नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मेट्रो अधिकारी वरुण कुमार हक्का बक्का रह गए.

फोन करके ठेकेदार को बुलाया

मेयर को यह जानकारी मिली थी कि मेट्रो अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर मे जल भराव और कीचड़ जैसी समस्याएं पैदा हुई हैं. ऐसे में उन्होंने मौके पर मेट्रो अधिकारियों और ठेकेदार को फोन करके बुलाया. जिसके बाद कुछ देर दोनों पक्षों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर चला. लेकिन मेयर प्रमिला पांडे मेट्रो अधिकारी और ठेकेदार की बातों से सहमत नहीं हुईं.

मेयर ने दी चेतावनी

इसके बाद भी महापौर का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने सख्त लहजे में अफसरों को चेतावनी दी कि यदि जलभराव की समस्या ऐसे ही बनी रही तो अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही जल्द की जाएगी. महापौर के मुताबिक रावतपुर मेट्रो स्टेशन बनने के दौरान लापरवाही के चलते गोविन्द नगर के लोगों को आवाजाही में खासा परेशानी हो रही है.

अब इस तीखी नोकझोक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि मेयर जल निकासी की खराब व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाह अफसरों पर भड़क रही हैं.