3 दिन से शव पानी में, मुर्दे को जिंदा करने का टोटका; कासगंज में अंधविश्वास का खेल
देश के कई हिस्सों में अंधविश्वास का खेल अभी भी जारी है. एक ऐसा ही मामला यूपी के कासगंज से सामने आया है. जहां तीन दिन से मुर्दे को जिंदा करने का प्रयास जारी है. बंगाल की एक महिला शव को पानी में रखकर टोटका कर रही है जबकि गांव वाले उसका साथ दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में अंधविश्वास का सनसनीखेज मामला सामना आया है. जहां तीन से एक मृतक युवक को जिंदा करने का प्रयास किया जा रहा है. युवक की किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई थी. लेकिन अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों ने इसे जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक का रास्ता अपनाया है, जो तीन दिन से जारी है.
यह मामला कासगंज के अमापुर थाना क्षेत्र के बीनपुर कलां गांव का है. रात में सोते वक्त किसी जहरीले कीड़े ने युवक को काट लिया था. जिसके बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन अब बंगाल की एक महिला शव को तीन दिन से पानी में रखकर उसे जिंदा करने पर तूली है.
युवक के शव के पास बजाई जा रही थाली
मृतक युवक जिंदा होगा या नहीं, ये बताया मुश्किल है. लेकिन यह घटना अंधविश्वास की गहरी जड़ों को उजागर करती है. आसपास क्षेत्र से काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं. इस घटना में मृतक के शव के पास थाली बजाने जैसी प्रथाएं भी देखी गईं. बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा होकर ढोल और थाली बजाने में लगे हैं.

प्रशासन गांव वालों के सामने नाकाम
वहीं, दूसरी तरफ एक गड्ढा है, जहां मृतक युवक का शव तीन दिन से पानी में रखा हुआ है. बंगाल की महिला युवक को जिंदा करने की दावा कर रही है. जबकि पूरा गांव इस अंधविश्वास के चक्कर में महिला के बहकावे में आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस भी इस अंधविश्वास के खेल में पड़ना नहीं चाहती है. प्रशासन गांव वालों के सामने नाकाम है.
रिपोर्ट- देवेन्द्र यादव कासगंज



