नोएडा में फर्जी पुलिस और IB कार्यालय का भंडाफोड़, सरकारी अधिकारी बन करते थे ठगी

नोएडा पुलिस ने एक फेक अंतर्राष्ट्रीय पुलिस और अपराध जांच ब्यूरो कार्यालय का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग सरकारी अधिकारी बनकर ठगी करते थे. पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड, स्टैम्प और लेटरहेड जब्त किए हैं.

नोएडा में फर्जी पुलिस कार्यालय का भंडाफोड़

नोएडा में रविवार को एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय पुलिस और अपराध जांच ब्यूरो (IB) कार्यालय का भंडाफोड़ हुआ है. सेंट्रल जोन पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई फर्ज़ी पहचान पत्र, स्टाम्प और लेटरहेड ज़ब्त किए हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

ये लोग फर्जी कार्यालय बनाकर खुद को सरकार अधिकारी के रुप में पेश करते थे. साथ ही झांसा देते थे कि वह उनके पुलिस के काम करवा सकते हैं. ये लोग फर्जी पुलिस कार्यालय दिखाकर बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे थे. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर 70 स्थित फर्जी कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

असली पुलिस की तरह सिस्टम बना रखा था

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों का रूप धारण कर एक समानांतर प्रणाली बनाने का प्रयास किया गया था. आरोपियों की पहचान विभाष चंद्र अधिकारी, आरग्य अधिकारी, बाबुल चंद्र मंडल, पिंटू पाल, समापदमल और आशीष कुमार के रुप में की गई है. ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि ये लोग सरकारी अधिकारियों का रूप धारण कर एक समानांतर प्रणाली बनाने में जुटे थे. पुलिस को उनकी गतिविधियों के बारे में गोपनीय जानकारी मिली. इसके आधार पर धोखाधड़ी और आधिकारिक दस्तावेजों के दुरुपयोग से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं, आज सबको पकड़ा गया है.

4 जून से चल रहा था फर्जी IB ऑफिस

डीसीपी अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की ओर से 4 जून को कार्यालय खोलने के लिए रेंट एग्रीमेंट किया था. इसके बाद ये लोग पुलिस का बोर्ड लगाकर ऑफिस चला रहे थे. जांच करने पर पुलिस को विजिटिंग कार्ड, आईडी कार्ड, चेकबुक और अन्य दस्तावेज मिले हैं. लेकिन फेक अंतरराष्ट्रीय पुलिस बल के दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.