पहले अयोध्या-काशी-मथुरा, अब संभल की बारी; जानें क्या है CM योगी का मेगा प्लान

सीएम योगी आदित्यनाथ संभल को टूरिस्ट सिटी के तौर पर विकसित करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली. उन्होंने अधिकारियों को जिले की विकास और धार्मिक स्थलों के पुनरोद्धार के लिए कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ( फाइल फोटो) Image Credit:

योगी सरकार आयोध्या, काशी और मथुरा के बाद अब संभल को धार्मिक पर्यटन के रूप में तैयार करने जा रही है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली. इस दौरान संभल को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के रोडमैप पर भी चर्चा हुई.

सीएम योगी ने यहां चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने इस विकास कार्य के दौरान सबसे पहले प्राचीन तीर्थों और कूपों का पुनरुद्धार करने फिर म्यूजियम व लाइट एंड साउंड जैसी चीजों पर फोकस करने का निर्देश दिया. बता दें कि संभल में कुल 68 तीर्थ व 19 कूप हैं, जिनका जीणोर्धार किया जाना है.

इन कामों को जल्द पूरा करने का निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में जनपद न्यायालय, कारागार व पीएसी के निर्माण की प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने राजस्व, गृह, न्याय, धर्मार्थ कार्य, लोक निर्माण, पर्यटन-संस्कृति, नगर विकास समेत कई विभागों के कामों की समीक्षा की. इसके अलावा इंटीग्रेटेड काम्पलेक्स भवन में सभी विभागों के कार्यालय को शामिल करने का भी सुझाव दिया.

93 फीसदी जमीन को हो चुका है अधिक

अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी को जानकारी दी कि आवासीय व अनावासीय भवन के लिए 93 फीसदी जमीन खरीद ली गई है. सीएम योगी ने इसके लिए डीपीआर बनाने और निर्माण काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही 24 कोसीय परिक्रमा के साथ ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के समीप भूमि अधिग्रहण, सड़क निर्माण व सार्वजनिक सुविधाएं बढ़ाने का आदेश दिया है.

सीबीजी प्लांट के काम में तेजी लाने का निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान महिष्मती नदी के पुनरुद्धार के कार्य की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने अन्य कई सारी योजनाएं संबंधित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली. अधूरे कामों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ सीबीजी प्लांट के निर्माण की कार्रवाई में भी तेजी लाने का आदेश दिया है.