पिता को दबोच ले गया मगरमच्छ, चिल्लाता रह गया बेटा; मछली पकड़ने गए थे दोनों
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां एक व्यक्ति नाले में मछली पकड़ रहा था. ठीक उसी समय मगरमच्छ ने हमला किया और उसके बेटे के सामने ही गहरे पानी में खींच ले गया. इस दौरान उसका बेटा चाहकर भी पिता की कोई मदद नहीं कर सका. इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को नाले के किनारे की तरफ नहीं जाने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक पिता पुत्र सुतिया नाले में मछली पकड़ रहे थे; इतने में मगरमच्छ ने युवक पर हमला किया और बेटे के सामने से ही उसे खींच ले गया. इस दौरान बेवस बेटा चाह कर भी अपने पिता को बचा नहीं पाया. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और युवक की खूब तलाश कराई, लेकिन अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है. घटना लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में चौका नदी के सूतिया नाले में रविवार दोपहर का है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा जयंदरपुर गांव में रहने वाले रामसागर निषाद (50) पुत्र कामता के साथ हुआ है. रामसागर रविवार की दोपहर अपने बेटे विष्णु निषाद को साथ लेकर सुतिया नाले में मछली पकड़ने गया था. विष्णु ने बताया कि दोनों नाले में जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे. तीन चार प्रयासों में उन लोगों ने खाने भर मछली पकड़ भी ली थी, और तय किया कि एक बार और जाल डालने के बाद वह निकल चलेंगे. इसके बाद उसके पिता ने नाले में जाल फेंका और खींचने लगे. इतने में मगरमच्छ ने हमला कर दिया.
आंखों के सामने खींच ले गया मगरमच्छ
विष्णु के मुताबिक उसकी आंखों के सामने मगरमच्छ उसके पिता को खींचते हुए गहरे पानी में खींच ले गया और वह चाह कर भी अपने पिता की मदद नहीं कर पाया. विष्णु की चींख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए. इतने में सूचना मिलने पर शारदा नगर पुलिस और वन विभाग के दरोगा भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ऐसी स्थिति में नाले में गोताखोरों को उतारा गया और देर रात तक सर्च ऑफरेशन चलाया गया, लेकिन रामसागर का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
इस घटना के बाद शारदा नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने इलाके में अलर्ट जारी किया है. उन्होंने मगरमच्छ के खतरे से ग्रामीणों को आगाह करते हुए किसी को भी नाले के किनारे की ओर नहीं आने की अपील की है. उधर, शारदा नगर के रेंजर अभय कुमार मल्ल ने बताया कि मगरमच्छ की तलाश कराई जा रही है. इसके लिए अलग अलग टीमों को लगाया गया है. इसी क्रम में पीड़ित परिवार को भी नियमानुसार मदद पहुंचाने की कोशिश हो रही है.