उमस और गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, नोएडा में आज हल्की बारिश… जानें कबसे करवट लेगा यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस और गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में कुछ लोग एसी की मदद ले रहे हैं. जानते हैं कबसे फिर करवट लेगा यूपी का मौसम.

उत्तर प्रदेश में आज कहां पर है बारिश की संभावना Image Credit: PTI

तेज बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में उमस और गर्मी का मौसम है. राजधानी लखनऊ में आज धूप के साथ बादलों का साया देखने को मिल सकता है. लखनऊ के किसी भी हिस्से में आज बारिश की फिलहाल संभावना नहीं जताई गई है. लेकिन, यहां कल यानी 30 अगस्त से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की ओर से 30 अगस्त को हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं.

वहीं 31 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है. 1 सितंबर से यहां पर तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जिससे उमस और गर्मी बनी रहेगी.

मेरठ का मौसम

आज मेरठ के कुछ हिस्सों में तेजा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज का अधिकतम तापिमान 33 और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है. कल यानी 30 अगस्त को यहां तेज धूप निकल सकती है. वहीं 31 अगस्त से यहां के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. एक सितंबर को यहां पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नोएडा का मौसम

नोएडा में एक अगस्त तक हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कई हिस्सों में तेज और लगातार कुछ घंटों तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

गाजियाबाद में 28 अगस्त को झमाझम तेज बारिश हुई. आज यहां पर हल्की बूंदाबांदी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज धूप निकलने की संभावना नहीं है, इससे गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है.

बलिया में 29 और 30 अगस्त को बारिश नहीं होने का पूर्वानुमान है. वहीं 1 सितंबर को यहां तेज बारिश देखने को मिल सकती है. कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.