नोएडा से ज्यादा लखनऊ वाले बैंकों में रखते हैं अपना पैसा, देश के टॉप-15 शहरों में हैं ये दो जिले

SBI की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 6 महीने (अप्रैल से सितंबर) में बैंकों में रुपये जमा करने वाले टॉप-15 शहरों की लिस्ट आई है. इसमें यूपी के दो जिले लखनऊ और नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर ने भी जगह बनाई है. आइए जानते हैं इन दोनों जिलों में रहने वाले लोगों ने कितनी रकम अपने बैंक खातों में जमा करा रखे हैं.

सबसे अधिक पैसा बैंकों में रखने में UP के ये 2 जिले Image Credit:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर ने उन टॉप-15 शहरों में जगह बनाई है, जहां के रहने वाले सबसे अधिक पैसा बैंकों में रखते हैं. एसबीआई की ओर से अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच जारी रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ वालों ने बैंकों में करीब 13 हजार करोड़ और गौतमबुद्धनगर में रहने वाले लोगों ने करीब 11 हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा कराएं. इस लिस्ट में टॉप पर दिल्ली है, जहां के लोगों ने करीब 49 हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा कराए हैं.

बात करते हैं लखनऊ की. लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के कारण प्रशासनिक, शैक्षिक और व्यावसायिक केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, उद्योगपति और सेवानिवृत्त लोग रहते हैं, जो अपनी बचत को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों पर भरोसा करते हैं. यही कारण है कि लखनऊ, बैंक में पैसा जमा करने वाले टॉप-15 शहरों में 12वें नंबर पर है. एसबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, यहां के लोगों ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा कराए हैं.

6 महीने में रुपये जमा करने वाले टॉप-15 शहरों की लिस्ट

बैंकों में पैसा रखने में लखनऊ के जस्ट पीछे नोएडा

दूसरी ओर, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) एक औद्योगिक और आईटी हब है. बड़े उद्योगपति भी यहां रहते हैं. नोएडा, बैंक में पैसा जमा करने वाले टॉप-15 शहरों में 13वें नंबर पर है. यहां के लोगों ने पूरे देश में जमा किए गए पैसे की तुलना में 1.07% पैसा अपने बैंक खाते में जमा किया. एसबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 11 हजार करोड़ में से नोएडा के शहरी इलाके के लोगों ने 9797 करोड़ रुपये अपने बैंक में जमा किए. वहीं ग्रामीणों ने 1187 करोड़ रुपये.

प्रति व्यक्ति आय के मामले में नोएडा लखनऊ से अव्वल

हालांकि, प्रति व्यक्ति आय (per capita income) के मामले में नोएडा अव्वल है. 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है, जबकि लखनऊ में यह 2-3 लाख के आसपास है. फिर भी कुल बैंक डिपॉजिट में लखनऊ आगे है, क्योंकि यहां आबादी और बचत की आदत ज्यादा है.