मायावती की PC के दौरान शार्ट सर्किट, धुएं का गुबार देखकर सब रह गए हक्का-बक्का

बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेंस कांफ्रेंस में आग लगने की घटना सामने आई है.इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस को रोक दिया गया है. मीडिया के सवाल लिए बिना बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांफ्रेंस हाल से रवाना हो गई हैं. वह अपने 70वें जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस कर रही थीं.

मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शार्ट सर्किट Image Credit:

बसपा सुप्रीमो मायावती अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस कर रही थीं. इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में शार्ट सर्किट होने का मामला सामने आया है. शार्ट सर्किट होने के बाद धुआं निकलने पर अग्निशमन यंत्र का प्रयोग किया गया. फायर सिलेंडर के प्रयोग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दिया गया है. मीडिया के सवाल लिए बिना बीएसपी सुप्रीमो मायावती हाल से रवाना हो गईं.

कांफ्रेंस हॉल में धुंआ उठते देख वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर तुरंत अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर हालात पर काबू पा लिया गया. इस दौरान स्थिति को देखते हुए मीडिया के सवाल लिए बिना बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ हाल से रवाना हो गईं.

मायावती ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. साथ ही आगामी चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया. मायावती ने कहा कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव के साथ भविष्य के छोटे-बड़े सभी चुनाव अकेले ही लड़ेगी. बसपा सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि उनका किसी दल से कोई गठबंधन नहीं होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि आज मेरा 70वां जन्मदिन है. पार्टी कार्यकर्ता इसे जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं. इस दौरान उन्होंने को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सारी योजनाएं जो लागू की जा रही हैं वह उनकी सरकार की हैं. सिर्फ इनके नाम और स्वरूप बदले जा रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी और सपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि ये दल तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. ऐसे में BSP को सत्ता में लाना बहुत जरूरी है.

BSP कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी सरकार के दौरान संतों-महापुरुषों के नाम पर स्थलों के निर्माण की बात पर कहा कि विरोधी दल इसकी नकल कर रहे हैं. विरोधियों के मुंह में राम, बगल में छुरी वाली स्थिति है. मायावती ने जोर देकर कहा कि मैं झुकने और डरने वाली नहीं हूं. उन्होंने विरोधियों के षड्यंत्रों का लेखा-जोखा अपने संघर्षमय जीवन और BSP मूवमेंट के संदर्भ में जारी करने की बात कही और कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी.

‘ब्राह्मण समाज के लिए बीएसपी की सरकार जरूरी’

मायावती ने बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक और उनकी उपेक्षा पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि BSP ने ब्राह्मण समाज को हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया है. ब्राह्मणों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. किसी का बाटी-चोखा नहीं खाना चाहिए. मायावती ने कहा कि ब्राह्मणों पर किसी तरह का अत्याचार न हो, इसके लिए BSP की सरकार आवश्यक है.

मायावती ने किया चुनावी रणनीति का बड़ा ऐलान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 सहित भविष्य के सभी छोटे-बड़े चुनाव BSP अकेले लड़ेगी. किसी दल से कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन से BSP को नुकसान हुआ है, इसलिए अब स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़कर पार्टी को मजबूत करना जरूरी है.

गेस्ट हाउस कांड के जिक्र के बहाने सपा पर साधा निशाना

मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस कांड में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके समाजवादी पार्टी के गुंडों ने मेरे ऊपर हमला किया था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मानसिकता दलित विरोधी है. उनका पीडीए छलावा है. उनकी सरकार में गुंडों का बोलबाला रहा है. उन्होंने दलितों का उत्पीड़न किया है.