3000 रुपये दीजिए और एक साल में पार करिए 200 टोल, वार्षिक फास्टैग आज से लागू; इन सड़कों पर नहीं मिलेगा लाभ
सड़क परिवहन मंत्रालय की नई सालाना फ़ास्टैग योजना आज से शुरू हो गई है. अब केवल 3000 रुपये का भुगतान कर वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्गों पर 200 तक टोल प्लाज़ा पार कर सकते हैं. यह योजना उन लोगों के लिए है जो नियमित रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते हैं. यह सुविधा केवल निजी चार पहिया वाहनों के लिए है और राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से उपलब्ध है.
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की सालाना फास्टैग सुविधा बीती रात 12 बजे से शुरू हो गई है. इस सुविधा के तहत वाहन मालिकों को एक बार 3000 रुपये का भुगतान करना होगा और एक साल तक नेशनल हाईवे पर टोल घूमने की सुविधा मिलेगी. हालांकि यह सुविधा अधिकतम 200 टोल प्लाजा क्रास करने तक ही मिलेगा. यदि एक साल के पहले ही 200 बार टोल प्लाजा पार कर लिया तो इस फास्टैग को फिर से 3000 रुपये देकर रिचार्ज कराना होगा.
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के मुताबिक यह सुविधा केवल नेशनल हाईवे पर ही मिलेगी. इस फास्टैग का लाभ राज्य सरकार की सड़कों के अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस और यमुना एक्सप्रेसवे पर नहीं मिलेगा. इन एक्सप्रेसवे पर चलने के लिए पहले से लगे फास्टैग को ही रिचार्ज कराना होगा. लेकिन, जैसे ही आपकी गाड़ी नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा नियंत्रित टोल पर आएगी, यह फास्टैग एक्टिव हो जाएगा. यह फास्टैग एनएचएआई के रिंग रोड पर काम करेगा.
नहीं कराना होगा बार-बार रिचार्ज
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के मुताबिक यह सुविधा उन निजी चार पहिया वाहनों के लिए शुरू की गई है, जो आए दिन नेशनल हाईवे से दूर का सफर करती हैं और इसके चक्कर में वाहन मालिकों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराना पड़ता है. इस सुविधा से उन्हें एक साल तक फास्टैग रिचार्ज कराने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी लखनऊ से ही रोजाना 15000 के आसपास गाड़ियां दूसरे शहरों के लिए निकलती हैं. इसी प्रकार कानपुर-प्रयागराज हाईवे, कानपुर-सागर हाईवे, कानपुर-लखनऊ हाईवे पर भी करीब करीब इतने वाहन रोज गुजरते हैं. इन सभी वाहनों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
ऐसे बनेगा सालाना फास्टैग
सालाना फास्टैग बनवाने के लिए चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा. नई गाड़ी में यह सुविधा रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिल सकेगी. निजी वाहन मालिक राजमार्ग यात्रा एप पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर अपना वार्षिक फास्टैग बुक कर सकते हैं. एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक वार्षिक फास्टैग एक्टिव होने के बाद हर बार टोल प्लाजा क्रास करते ही वाहन मालिक के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. इसमें यह डिटेल होगी कि अब तक कितने टोल प्लाज क्रास कर चुके हैं और 200 में से कितनी क्रासिंग बाकी है.