3 टुकड़ों में काटा युवती का शव, दो बोरों में मिला धड़… झांसी में पहेली बनी सिर कटी लाश
झांसी के किशोरपुरा गांव में एक युवती का शव दो बोरों में बरामद हुआ है. शव के सिर का पता नहीं चला है और धड़ दो टुकड़ों में बंटा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई होगी. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के गांव किशोरपुरा के पास खेत के कुएं में एक युवती का शव मिला है. इस शव से सिर तो गायब है, लेकिन धड़ दो टुकड़ों में और दो अलग अलग बोरों में भरा हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकालकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, चूंकि शव से सिर गायब है, इसलिए पहचान में मुश्किल आ रही है. फिलहाल शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. इसी के साथ आसपास के थाने-चौकियों में सूचना भेजी गई है.
झांसी पुलिस के मुताबिक मामला महोबा रोड स्थित गांव किशोरपुरा का है. इस गांव में रहने वाले विनोद पटेल अपने खेत में काम करने गए थे. इस दौरान उन्हें खेत के कुएं में तेज दुर्गंध का एहसास होने पर झांक कर देखा. अंदर दो बोरे तैर रहे थे. शक होने पर उन्होंने पास पड़ोस के लोगों को बुलाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बोरों को बाहर निकाला. वहीं जब बोरों को खोला गया तो उसमें दो टुकड़े में शव मिला. एक बोरे में कमर से नीचे का हिस्सा था तो दूसरे बोर में कमर के ऊपर और गर्दन से नीचे का.
जंगल-झाड़ियों में सिर तलाश रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक यह शव किसी युवती का है, लेकिन इसका सिर गायब है. पुलिस ने सिर की तलाश में आप पास की जंगल झाड़ियों के अलावा कुएं बावड़ी में तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि सिर यहीं कहीं आसपास फेंका गया होगा. पुलिस ने बताया कि शव का सिर गायब होने की वजह से पहचान में दिक्कत आ रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है, 72 घंटे के अंदर पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
पुलिस के मुताबिक जिस युवती का शव है, उसकी उम्र 25-30 साल के बीच हो सकता है. शरीर पर बहुत कम कपड़े हैं. शव की पहचान के लिए आसपास के थाना-चौकियों को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने मिसिंग पर्सन ब्यूरो को भी सूचना दी है. एसपीआरए डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक आशंका है कि यह वारदात प्रेम प्रसंग में हुई होगी. हालांकि जब तक युवती की पहचान नहीं हो जाती, तब तक इस संबंध में साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.



