सारी हेकड़ी निकाल दूंगा… मंच से युवक पर भड़के बीजेपी नेता कौशल किशोर, वीडियो वायरल
बीजेपी नेता कौशल किशोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान, जब एक युवक ने उन पर काम न करने का आरोप लगाया, तो कौशल किशोर मंच से भड़क गए. उन्होंने युवक को 'हेकड़ी निकालने' और नशे में होने का आरोप लगाते हुए धमकी दी.
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी नेता कौशल किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी नेता एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. वह वहां उपस्थित लोगों से क्षेत्र में अपने काम को लेकर फीडबैक लेते दिखे. लेकिन इस दौरान एक युवक ने उन पर काम न करने का आरोप लगाया, जिसपर बीजेपी नेता भड़क गए.
मोहनलाल गंज से पूर्व सांसद कौशल किशोर कह रहे थे कि उन्होंने हमेशा जनता की मदद की है. कोरोना के दौरान कुद अस्पताल में भर्ती होने बाद वह ऑक्सीजन की व्यवस्था सभी CHC सेंटरों पर किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी का काम नहीं हुआ हो तो वह सामने आकर बताए. इस बीच एक युवक ने कहा, मेरा काम नहीं हुआ’ और माहौल तनावपूर्ण हो गया.
‘सारी हेकड़ी निकाल दूंगा… नशे में ही मिलोगे’
पूर्व सांसद कौशल किशोर कार्यक्रम के दौरान मंच से कह रहे थे कि वह राजनीति के साथ समाजसेवी भी हैं. उनसे जब किसी ने कोई मदद मांगी उन्होंने वादा पूरा किया. अगर नहीं किया तो वो सामने आकर बताए. इतने में भीड़ से एक युवक ने कहा कि मेरा काम नहीं किया, इसपर उन्होंने कहा कि कौन सा काम नहीं किया आगे आकर बोलो.
जब युवक ने कुछ नहीं कहा तो कौशल किशोर मंच से भड़क गए. मंच पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ देर के लिए स्थिति गरमा गई उन्होंने कहा, ‘सारी हेकड़ी निकाल दूंगा… जांच करा दूंगा, नशे में ही मिलोगे. कौन सा काम नहीं किया है. मैं तत्काल फोन करने वाला और चिट्ठी लिखने वाला आदमी हूं. मैं खुलकर सामने से मदद करता हूं.’
यह पूरी घटना एक साजिश के तहत की गई- BJP नेता
यह मामला 25 दिसंबर का बताया जा रहा है. लखनऊ में बिजली पासी किले पर आयोजित जन्मोत्सव समारोह के दौरान कार्यक्रम का यह वीडियो है. कौशल किशोर ने दावा किया कि यह पूरी घटना एक साजिश के तहत की गई. युवक नशे की हालत में था. वह जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करने आया था.
