बॉयफ्रेंड से नफरत करता था पति, पत्नी ने रच डाली ऐसी खौफनाक साजिश…; 72 घंटे में खुद पहुंच गई जेल

लखनऊ में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने महज 72 घंटे में कर दिया है. यह वारदात मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी ने अवैध संबंधों में बाधा बनाने पर अपने पति की हत्या कराई है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल लिया है.

लखनऊ में महिला ने प्रेमी से कराई पति की हत्या

प्रेम प्रसंग में पति की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 अक्टूबर को हुए ब्लाइंड मर्डर केस में भी यही एंगल सामने आया है. पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हैरतंगेज खुलासा किया है. आरोपी बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के इशारे पर उसके पति को शराब पीने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर फरार हो गया था.

वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके पति को उसके अवैध संबंध की भनक लग गई थी. इसकी वजह से वह उसके बॉयफ्रेंड से नफरत करने लगा था. यहां तक कि उसे घर भी नहीं आने देता और ना ही उसे बाहर जाकर ही मिलने देता था. इस बात के लिए दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे थे. ऐसी स्थिति में उसने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था. इसलिए उसने अपने प्रेमी से कहकर शराब पीने के बहाने बुलाया और जब नशे में टुन्न हो गया तो उसकी हत्या कर दी.

मामपुर बाना में हुई थी वारदात

25 अक्टूबर को बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मामपुर बाना में रहने वाले प्रदीप कुमार गौतम पुत्र मंगलू की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदनी गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की. इस दौरान शिकायत देने वाली चांदनी की ही भूमिका संदिग्ध लगी. पुलिस ने उसकी निगरानी की तो पता चला कि वह कुर्रा पुरवा में रहने वाले बच्चा लाल के साथ अवैध संबंध में है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने बच्चा लाला को मामपुर बाना रिंग रोड के पास घेराबंदी कर दबोच लिया.

प्रेमी की निशानदेही पर पत्नी गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में बच्चा लाला ने ना केवल वारदात कबूल लिया, बल्कि मृतक की पत्नी की भूमिका और उसके साथ अवैध संबंध की बात भी पुलिस के सामने कबूल ली. इसके बाद पुलिस टीम ने मृतक के घर दबिश देकर उसकी पत्नी को भी अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आमने सामने बैठाकर पूरी वारदात को तस्दीक किया. इसके बाद दोनों का मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अब मामले की जांच कर चार्जशीट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.