‘हम सुसाइड कर रहे हैं…’ घर वालों को पहले भेजा मैसेज और लोकेशन, फिर कैब चालक ने GF संग खाया जहर

लखनऊ में एक कैब ड्राइवर और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. जहर खाने से पहले दोनों ने अपने परिजनों को अपनी लोकेशन और सुसाइड मैसेज भेजा था. जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी के लिए इनके परिवार वाले राजी नहीं थे, खासकर लड़की की मां. ऐसे में दोनों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक कैब ड्राइवर ने कैब में अपनी गर्लफ्रेंड संग बैठकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे पहले दोनों ने अपने परिजनों को अपनी लोकेशन भेजी और यह मैसेज भी किया कि वह सुसाइड कर रहे हैं. इसके बाद दोनों के परिजन मौके पर भी पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. मामला लखनऊ के गौराई गंज का है.

मृत युवक की पहचान जानकी पुरम के रहने वाले सुभाष रावत के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक सुभाष का एक 15 साल की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करने पर अड़े थे. सुभाष के घर वाले तो इनकी शादी के लिए राजी भी हो गए थे, लेकिन लड़की की मां विरोध कर रही थी. इस बात से दोनों काफी परेशान थे. इसी बीच दोनों ने तय कर लिया कि वह एक साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते ही हैं. फिर दोनों ने जहर खाकर जान दे दी है.

आलमबाग की रहने वाली थी प्रेमिका

पुलिस के मुताबिक सुभाष की प्रेमिका आलमबाग की रहने वाली थी और नाबालिग थी. वह अभी 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. सुभाष के भाई पंकज के मुताबिक सुभाष और लड़की के पिता दोनों दोस्त हैं. इसकी वजह से दोनों परिवारों का एक दूसरे के घर में आना जाना भी है. इसी बीच सुभाष और इस लड़की के बीच प्रेम संबंध हो गया था. पंकज के मुताबिक दोनों शादी करना चाहते थे. उनकी जिद पर उसके परिवार ने तो हामी भर दी, लेकिन अलग जाति के होने की वजह से लड़की की मां इस शादी के खिलाफ थी.

बर्थडे पार्टी में जाने के बहाने निकली थी लड़की

पंकज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका भाई सुभाष ओला में कैब चलता था और रविवार की सुबह रोज की तरह कैब लेकर निकला था. उधर, लड़की भी अपने घर में कह कर निकली थी कि उसके दोस्त के घर पर बर्थडे पार्टी है. इसलिए उसे घर आने में देर हो जाएगी. घर से निकलने के बाद दोनों कहीं रास्ते में मिले और पूरे दिन एक साथ रहे. इसी दौरान दोनों ने सुसाइड का फैसला किया. इससे पहले इन दोनों ने घर वालों को लोकेशन भेजी और सुसाइड कर लिया.