‘आलोक सिपाही पक्का सपाई’, CM योगी ने बताया आरोपियों का सपा कनेक्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी के गहरे कनेक्शन का खुलासा किया. उन्होंने आरोपी आलोक सिपाही को 'पक्का सपाई' बताया. साथ ही सपा नेताओं के साथ अन्य अभियुक्तों की तस्वीरें पेश की. सीएम योगी का दावा है कि कफ सिरप के डायवर्जन में सपा के लोग शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में कोडीन कफ सिरप प्रकरण में अभियुक्तों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े होने का सबूत पेश किया. उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि प्रकरण का किंग पिन आलोक सिपाही पक्का सपाई है. उन्होंने फोटो दिखाते हुए कहा कि एक और आरोपी अमित यादव तस्वीर में आखिलेश यादव के साथ दिख रहा है. अमित यादव समाजवादी पार्टी के युवजन सभा से जुड़ा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि विभोर राणा का लाइसेंस समाजवादी सरकार में जारी हुआ था और सपा से जुड़े आलोक सिपाही को हमारी सरकार ने बर्खास्त किया था… पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई की जा रही है… दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा… अब तक 332 फर्मों पर छापे मारे जा चुके हैं, 136 फर्मों खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और 77 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
सीएम योगी ने खोली सपा की पोल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार कफ सिरप मामले से जुड़े आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं. मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके और समाजवादी पार्टी की पोल पट्टी खोलकर रख दी. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि माफिया से संबंध किसके हैं… यूपी पुलिस की कार्रवाई में पता चला कि कोडीन कफ सिरप मामले के किंग पिन शुभम जायसवाल का समाजवादी पार्टी से संबंध रहा है… शुभम जयसवाल और अमित यादव व्यापारिक साझेदार हैं.
‘कार्रवाई होते ही फतिहा पढ़ने जाएंगे’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमित और मिलिंद यादव के खाते से शैली ट्रेडर्स के खाते में गलत तरीके से ट्रांजेक्शन भी हुआ है… कफ सिरप के डायवर्जन में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल हैं… हमारे पास सबूत है कि मनोज यादव राजीव यादव और मुकेश यादव कोडीन कफ सिरप के अवैध डायवर्जन में शामिल हैं… अमित यादव ने 2024 में दुबई की यात्रा भी की है… जब आरोपियों पर कार्रवाई होगी तो सपा के लोग ही सबसे पहले फतिहा पढ़ने जाएंगे.
सीएम योगी ने बताया आरोपियों का नाम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस प्रकरण में वाराणसी में शैली ट्रेडर फार्मा के शुभम जायसवाल, भोला जायसवाल और आकाश पाठक, सहारनपुर के एबार्ट हेल्थ केयर के विभोर राणा, गाजियाबाद में सौरभ त्यागी, अभिषेक शर्मा, विशाल उपाध्याय, तपन यादव और शादाब के अलावा लखनऊ के मनोहर जायसवाल और बायो हब के इमरान मुख्य किंग पन हैं.
