ब्लॉक प्रमुख पति ने कब्जाया रास्ता! विरोध पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नाम से धमकाया; लखनऊ में FIR
लखनऊ की स्वस्तिका सिटी में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जे का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ब्लॉक प्रमुख के पति पर 20 फीट का रास्ता घेरने का आरोप है. विरोध करने पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लेकर धमकी दी गई. शिकायत के बाद विनय सिंह, धनंजय सिंह समेत 8-9 लोगों पर FIR दर्ज हुई है, जिसमें SC/ST एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने SHO को लाइन हाजिर किया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पॉश कॉलोनी में एक ब्लॉक प्रमुख पति ने सार्वजनिक रास्ता कब्जाने की कोशिश की. वहीं जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लेते हुए धमकी दी. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के बाद धनंजय सिंह एवं उनके अन्य करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इसी मामले में एसएचओ को लाइन हाजिर किया है.
मामला लखनऊ में स्वस्तिका सिटी कॉलोनी (अहिमामऊ, सुल्तानपुर रोड) का है. आरोप है कि यहां जौनपुर में महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह ने कॉलोनी के 20 फीट चौड़े सार्वजनिक रास्ते पर दीवार खड़ी कर उसे बंद करने की कोशिश की. वहीं जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए धमकाया. यही नहीं, पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह का नाम लेकर विरोधियों पर दबाव बनाया. इस मामले में पीड़ित पड़ोसियों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी है.
नामजद दर्ज हुआ मुकदमा
मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख पति विनय सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, उनके सरकारी गनर समेत 8-9 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 127(1), 131, 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मुकदमे में सभी आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(द) और 3(1)(ध) भी लगाई गई हैं. इसमें आरोपियों पर धमकी, आपराधिक साजिश, अत्याचार और रंगदारी जैसे आरोप हैं.
ये है विवाद
जानकारी के मुताबिक सोमवार को विनय सिंह ने अपने प्लॉट के पास स्थित 20 फीट के सार्वजनिक रास्ते पर दीवार उठा दी. कॉलोनी के नक्शे और विनय सिंह की प्लॉट रजिस्ट्री में यह रास्ता स्पष्ट रूप से दर्ज है, जो अन्य निवासियों के लिए मुख्य आवागमन का मार्ग है. जब कॉलोनी वासियों ने इसका विरोध किया तो बहस हुई. आरोप है कि विनय सिंह ने हथियारबंद साथियों के साथ निवासियों को धमकाया और धनंजय सिंह का नाम लेकर दबाव डाला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दीवार गिरा दी. मामला थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने विनय सिंह से ही तहरीर लेकर उल्टा कॉलोनी वासियों पर ही मामला दर्ज कर लिया.
वायरल वीडियो पर पुलिस कमिश्नर का एक्शन
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसी बीच कॉलोनी के लोग पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर के घर पहुंच गए और नक्शा-रजिस्ट्री के दस्तावेज दिखाए. कमिश्नर ने तुरंत संज्ञान लिया और सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर करते हुए पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया. बताया जा रहा है कि आरोपी विनय सिंह पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी हैं. धनंजय सिंह खुद भी इसी स्वस्तिका सिटी में रहते हैं. उनकी कोठी के सामने कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में जेल गए बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की आलीशान कोठी है.