बकवास बंद करो… ऊर्जा मंत्री ने लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था पर लगाई अफसरों की क्लॉस
यूपी के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा अफसरों पर काफी भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने करीब 10 मिनट तक अफसरों की बात सुनी उसके बाद वे अधिकारियों पर फूट पड़े. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बकवास बंद करिए.

यूपी के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा बिजली विभाग के अधिकारियों पर बुरी तरह भड़कते नजर आए. एक बैठक में उन्होंने अफसरों की लगभग 10 मिनट तक बात सुनी, लेकिन फिर जमीनी हकीकत से इतर बातों से जब उनका धैर्य जवाब दे गया तो उन्होंने अफसरों को फटकारते हुए कहा कि बकवास बंद करिए, मैं आपकी बकवास सुनने नहीं बैठा हूँ. जो बातें बताई जा रही हैं, ज़मीनी हकीकत उससे एकदम उलट हैं.
ऊर्जा मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे हाल ही में कई जिलों का दौरा करके लौटे हैं और उन्हें पता है कि जनता खराब बिजली व्यवस्था के चलते कितनी परेशानी झेल रही है. इसके साथ ही वे अफसरों पर झूठी रिपोर्ट भेजने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते दिखे.
बिजली विभाग बनिए की दुकान नहीं
मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग किसी बनिए की दुकान नहीं है, जो केवल बिल वसूलने का काम करे. ये जनसेवा का माध्यम है और उसी नीयत से काम होना चाहिए. उन्होंने फीडर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें उन उपभोक्ताओं का क्या कसूर है जो समय से अपना बिल भरते हैं.
उन्होंने पूछा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर समय से क्यों नहीं बदला जाता है. न ही उच्चीकरण के काम किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि लगता है बिजली विभाग ने हमें बदनाम करने की सुपारी ले ली है.
72 करोड़ का गलत बिल कैसे आया
मंत्री ने उस घटना का भी जिक्र किया, जब यूपी में एक शख्स का 72 करोड़ का बिजली बिल आ गया था और फिर उसे ठीक कराने के लिए कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी. उन्होंने विजिलेंस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और कहा कि जहां असली बिजली चोरी हो रही है, वहां छापे नहीं मारे जाते बल्कि कर्मचारी गलत जगह जाकर पैसा वसूल करने में लगे हैं.
मंत्री कहते नजर आए कि वे बार-बार कह चुके हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब ये सब ऐसे नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा में जनता को जवाब देता हूँ. आपको मनमानी करने का अधिकार किसने दिया है.



