लखनऊ: चाकू की नोक पर नाबालिग का अपहरण, भागते समय खत्म हो गया स्कूटी का पेट्रोल; फिर जो हुआ
लखनऊ में दो बदमाशों ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया. चाकू की नोक पर उसे स्कूटी पर बिठाकर भाग रहे थे, तभी उनकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया. इस दौरान लड़की मौके का फायदा उठाकर भाग निकली और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित घर पहुंची. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले टूटने का नाम नहीं ले रहे. राजधानी लखनऊ में ही दो बदमाशों ने एक 14 साल की नाबालिग के अपहरण का प्रयास किया. बदमाशों ने चाकू की नोक पर लड़की का मुंह बंदकर स्कूटी पर बैठा लिया और फैजाबाद रोड की ओर भागने लगे. इतने में उनकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया और लड़की जैसे तैसे बदमाशों के चंगुल से भाग निकली. सूचना मिलने पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
परिजनों की शिकायत पर लखनऊ की गोमती नगर थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. गोमती नगर में ही रहने वाली लड़की की बुआ ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि उनकी 14 साल की भतीजी गोमती नगर विस्तार स्थित लक्ष्मी मार्केट में काम करती है. उसकी मालकिन ने किसी काम से उसे बाहर भेजा था. जहां रास्ते में ही उसके गांव के रहने वाले भूरिया और पटरा नामक युवक ने उसे घेर लिया और चाकू की नोंक पर अगवा करने की कोशिश की.
स्थानीय लोगों ने बचाया
पीड़ित बुआ ने पुलिस को बताया कि बदमाश लड़की को लेकर फैजाबाद रोड की ओर भाग रहे थे. इस दौरान संयोग से उनकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया. इतने में लड़की को रोते देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. जिन्हें देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए. बाद में उन्हीं लोगों ने लड़की की बुआ को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची बुआ ने लड़की को साथ लेकर थाने में शिकायत दी है. गोमती नगर थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.
एकतरफा प्यार का मामला
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों से अभी तक की पूछताछ में वारदात का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. हालांकि मौका स्थिति और लड़की के बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामला एकतरफा प्यार का था. आरोपी लड़की के साथ एक तरफा प्यार करता था, जबकि लड़की उसे घास नहीं डाल रही थी. ऐसी स्थिति में आरोपी ने लड़की को अगवा करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है.
