मणिपुर से मंगाती थी कच्चा अफीम, घर में ही बनाती थी ब्राउन शुगर, आखिरकार पकड़ी गई लखनऊ की ‘बादाम क्वीन’ नसरीन

नसरीन नाम की एक महिला पिछले 6 साल से लखनऊ और बहराइच समेत आसपास के जिलों में ब्राउन शुगर का बड़ा धंधा कर रही थी. वह लखनऊ के बादाम क्वीन के नाम से भी मशहूर थी. अब यूपी एसटीएफ ने उसे राजधानी के फरीदीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

ड्रग्स का धंधा करने वाली नसरीन

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पुराने लखनऊ की सिकंदरी गलियों में छिपी ड्रग्स की ‘बादाम क्वीन’ को आखिरकार दबोच लिया. 50 हजार रुपये की इनामी बदमाश नसरीन बानो उर्फ बादाम (उम्र करीब 45 वर्ष) को मंगलवार देर रात ठाकुरगंज के फरीदीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. वह पिछले 6 साल से लखनऊ और बहराइच समेत आसपास के जिलों में ब्राउन शुगर की सबसे बड़े सप्लायर के रूप में काम कर रही थी.

एसटीएफ की पूछताछ में नसरीन ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वह मणिपुर से क्रूड (कच्चा अफीम माल) मंगवाती थी. फिर खदरा स्थित अपने घर में ही उसे प्रोसेस करके उच्च क्वालिटी की ब्राउन शुगर तैयार करती थी. इसके बाद उसके गिरोह के सदस्य इसे लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, हरदोई और बाराबंकी तक पहुंचाते थे. नसरीन का पति मोहम्मद काश अहमद उर्फ मुन्ना उर्फ रईस पहले ही किसी दूसरे मामले में जेल में है. घर की पूरी कमान नसरीन के हाथ में थी और वह बेखौफ होकर पूरा नेटवर्क चला रही थी.

17 अक्टूबर को पकड़े गए साथी ने खोला था राज

गिरफ्तारी की कहानी 17 अक्टूबर से शुरू होती है. उस दिन बहराइच से एसटीएफ ने नसरीन के गिरोह के एक बड़े सदस्य को 3.440 किलोग्राम ब्राउन शुगर (कीमत करीब 3.5 करोड़) के साथ पकड़ा था. पूछताछ में उसने नसरीन बानो का पूरा नाम-पता उगल दिया. इसके बाद पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था. मंगलवार को खुफिया सूचना मिली कि नसरीन ठाकुरगंज के फरीदीपुर में किसी रिश्तेदार के यहां छिपी है. एसटीएफ की लखनऊ फील्ड यूनिट ने महिला कांस्टेबल के साथ स्थानीय पुलिस की मदद से रेड की और उसे दबोच लिया.

नसरीन के फोन और बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक नसरीन से गहन पूछताछ जारी है. उसके फोन और बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उसके कई बड़े सप्लायर और खरीदार भी जाल में आएंगे.नसरीन को बहराइच कोतवाली देहात में दर्ज NDPS एक्ट के पुराने मुकदमे में गिरफ्तार दिखाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद रिमांड पर लेकर और राज उगलवाए जाएंगे.एक महिला का इतने बड़े ड्रग्स सिंडिकेट की मालकिन होना यूपी पुलिस के लिए भी हैरान करने वाला था. लेकिन अब ‘बादाम क्वीन’ के साम्राज्य का अंत हो चुका है.