लखनऊ में कोहरे के चलते 7 फ्लाइट कैंसल, 20 घंटों तक लेट, इन रूट्स के यात्रियों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

लखनऊ में कोहरे के चलचे सुबह से ही विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई थी. इसके चलते 7 उड़ाने रद्द करनी पड़ी. इसके अलावा 20 फ्लाइट्स कई घंटों तक लेट रहीं. इसका सबसे ज्यादा असर इंडिगो की सेवाओं पर पड़ा.

लखनऊ एयरपोर्ट पर 7 फ्लाइट कैंसल

दिसंबर आते ही कोहरे ने अमौसी एयरपोर्ट को अपनी चपेट में ले लिया. बुधवार यानी 3 दिसंबर का दिन यात्रियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा.7 उड़ानें पूरी तरह कैंसल कर दी गईं. 20 फ्लाइट्स 1 से 5 घंटे तक लेट रहीं. ऐसे में लोगों यात्रियों को इस ठिठुरते ठंड में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

लखनऊ में कोहरे के चलचे सुबह से ही विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई थी. इससे इंडिगो की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, कोलकाता की आने-जाने वाली फ्लाइट्स एक-एक कर कैंसल होती गईं. सबसे बुरा हाल उन यात्रियों का रहा जो विदेश से लौट रहे थे या विदेश जा रहे थे. फ्लाइट कैंसल होने के चलते उन्हें या तो घर जाना पड़ा या तो लंबा इंतजार करना पड़ा

सबसे ज्यादा मार पड़ी इन रूट्स पर

हैदराबाद-लखनऊ (6E-6167) – पूरे 5 घंटे लेट रही
लखनऊ-हैदराबाद (6E-6166) – 4 घंटे लेट रही
अबु धाबी-लखनऊ – ढाई घंटे लेट रही
लखनऊ-दिल्ली (6E-758) – 2 घंटे लेट रही

5 घंटे कुर्सी पर सोया, फिर भी फ्लाइट कैंसल-यात्री

ऐसी स्थिति पर एक यात्री ने गुस्से में कहा कि टिकट 15 हजार का लिया. 5 घंटे एयरपोर्ट पर कुर्सी पर सोया. फिर भी फ्लाइट कैंसल. अब अगली फ्लाइट कल सुबह की है. एक तो इतनी दिक्कत का सामना करना पड़ा. अब एक दिन और रुकना पड़ेगा. होटल का खर्चा कौन देगा?

एक मां-बेटी का रो-रोकर था बुरा हाल

सबसे दर्दनाक दृश्य टर्मिनल के बाहर का था. गोंडा की रहने वाली एक महिला अपनी 8 साल की बेटी को गोद में लिए रो रही थीं. उनकी दिल्ली वाली फ्लाइट कैंसल हो गई थी और उन्हें अपने पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होना था. वह बार-बार रोते हुए यह कहती रही कि पापा आज शाम का समय निकल जाएगा. हम नहीं पहुंच पाए. मां-बेटी का रोना उस वक्त वहां मौजूद सभी लोगों को झकझोर देने वाला रहा.