विज्ञान और चेतना के बीच सेतु बनेगी डॉ. आमोद सचान की किताब ‘चेतना का विज्ञान’, लखनऊ में हुआ विमोचन
लखनऊ के क्राउन प्लाजा में प्रसिद्ध लेखक और चिकित्सक डॉ. आमोद सचान की पुस्तक "चेतना का विज्ञान" का लोकार्पण हुआ. यह पुस्तक चिकित्सा, मनोविज्ञान और अध्यात्म को जोड़ती है. इसके साथ ही सच्चे स्वास्थ्य के लिए चेतना के महत्व पर प्रकाश डालती है. डॉ. सचान के चार दशकों के अनुभव पर आधारित यह पुस्तक विज्ञान और चेतना के बीच सेतु का काम करेगी.

प्रसिद्ध लेखक एवं प्रोफेसर डॉ. आमोद सचान द्वारा लिखित चेतना का विज्ञान- डॉ. आमोद सचान की द्ष्टि से’ का भव्य लोकापर्ण लखनऊ के क्राउन प्लाजा में हुआ. चिकित्सा, मनोविज्ञान, उर्जा, अध्यात्म और समग्र स्वास्थ्य की गहराइयों को प्रस्तुत करती इस पुस्तक का विमोचन डॉ. आमोद सचान की जन्मदिन पर किया गया. यह किताब विज्ञान और चेतना के बीच सेतु का काम करेगी.
डॉ. आमोद सचान ने यह किताब अपने 4 दशक से अधिक के चिकित्सकीय अनुभव, समाज सेवा और चेतना का विज्ञान कार्यक्रम के अधार पर लिखी है. इस अवसर पर डॉ. सचना ने कहा कि इस पुस्तकका मूल दर्शन सच्चा स्वास्थ्य हासिल करना है और ऐसा तभी होगा जब इलाज केवल शरीर का नहीं, बल्कि चेतना का हो. जब मन, भावना और ऊर्जा समरस हो तो ही सच्चा स्वास्थ्य संभव है.
कार्यक्रम में पहुंचे तमाम दिग्गज
कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म राइटर अखिलेश चौधरी के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद कार्यक्रम में डॉ. सचान के जीवन पर आधारित एक वीडियो प्रदर्शित किया गया. इस दौरान चेतना का विज्ञान कार्यक्रम पर आधारित विशेष प्रोमो भी प्रस्तुत किया गया. इस मोके पर शिक्षा, चिकत्सा, साहित्य और अध्यात्म से जुड़े वरिष्ठजन शामिल थे.
शेखर हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं डॉ. सचान
डॉ. आमोद सचान हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, शेखर हॉस्पिटल एंड आमोद फाउंडेशन के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. करीब 40 साल से स्वास्थ्य सेवा से जुड़े रहे डॉ. सचान लंबे समय तक केजीएमयू में भी तैनात रहे थे. फिलहाल वह लखनऊ में शेखर हॉस्पिटल के नाम से मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर का संचालन कर रहे हैं.



