हिन्दू दोस्त की पत्नी-साली को बनाया मुस्लिम, रात में दोनों को लेकर मौलाना फरार; आपबीती सुन पुलिस भी रह गई हैरान

लखनऊ में एक मौलाना ने अपने हिन्दू दोस्त की पत्नी और साली को झांसे में लेकर उनका धर्मांतरण कराया और उन्हें साथ लेकर फरार हो गया है. मौलाना दोस्ती की आड़ में पीड़ित के घर में घुसा और उन्हें इस्लाम की अच्छी बातें बताकर झांसे में लिया था. उसके प्रभाव में आकर पीड़ित की पत्नी और साली ने पूजा पाठ तक छोड़ दिया था. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मौलाना की हैरान करने वाली करतूत समाने आई है. मड़ियांव में रहने वाले एक मौलाना ने एक हिन्दू युवक से दोस्ती की. फिर धीरे धीरे उसके घर आने-जाने लगा. इसी दौरान उसने युवक की पत्नी और साली को इस्लाम की अच्छी बातें बताकर झांसे में लिया और फिर कलमा पढ़ाकर धर्मांतरण कर लिया. यही नहीं, आरोपी मौलाना मौका देखकर युवक की पत्नी, साली और बेटी को लेकर फरार हो गया है. घटना एक हफ्ते पहले की है. इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले सीतापुर सिधौली के जयरामपुर निवासी मौलाना सलमान शेख उसके संपर्क में आया था. कुछ ही दिनों में उसकी मौलाना से गाढ़ी दोस्ती हो गई. ऐसे में अब वह उसके घर भी आने लगा. यहां तक कि उसके ऑफिस जाने के बाद वह अक्सर घर आता और घंटों-घंटों बैठा रहता. पीड़ित के मुताबिक आरोपी मौलाना की संगत की वजह से उसकी पत्नी और साली ने घर में पूजा पाठ बंद कर दिया था और इस्लामिक बातें करने लगी थीं.

मजार पर ले जाकर किया माइंडवॉश

हालात देखकर उसने अपने घर में सलमान की एंट्री बंद कर दी, लेकिन इस बात को लेकर उसकी पत्नी और साली झगड़ने लगीं. इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी अनुपस्थिति में मौलाना सलमान अक्सर उसकी पत्नी और साली को मजारों पर ले जाता था, जहां उनका माइंडवॉश करता था. इस जानकारी के बाद वह कुछ करता, इससे पहले ही मौलाना को भनक लग गई और वह उसकी पत्नी, साली और मासूम बेटी को लेकर फरार हो गया.

छांगुर बाबा से हो सकता है कनेक्शन

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी मौलाना के झांसे में आकर उसकी पत्नी घर से नगदी और जेवर आदि भी समेट ले गई है. पीड़ित की तहरीर पर मड़ियांव थाना पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि इस मौलाना का संबंध छांगुर बाबा के गैंग से हो सकता है. इसलिए पुलिस ने बड़े स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.