लखनऊ में IPS के घर में ही चोरी, बाथरूम की टोटियां तक गायब… नकदी-जेवर भी लेकर फुर्र

लखनऊ में चोरों ने IPS के घर पर ही हाथ साफ कर लिया. चोरों ने चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घुसपैठ किया. फिर नकदी व चांदी के आभूषण चुराए. इसके अलावा बाथरूम की 20 टोटियां तक उखाड़ ले गए.

IPS के घर पर चोरी

यूपी की राजधानी लखनऊ भी अब सुरक्षित नहीं है. यहां के पॉश इलाकों में भी खुलेआम अपराध होने लगा है. कानून के रक्षक भी सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल, नोएडा में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के आवास पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया.

आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद का आवास कई दिनों से खाली था. यहां कोई नहीं रह रहा था. ऐसे में मौका देखते हुए खाली पड़े घर को निशाना बनाया. चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घुसपैठ किया. फिर नकदी व चांदी के आभूषण चुराए. इसके अलावा बाथरूम की 20 टोटियां तक उखाड़ ले गए.

2012 बैच के अधिकारी हैं यमुना प्रसाद

बता दें कि आईपीएस यमुना प्रसाद 2012 बैच के अधिकारी हैं. फिलहाल, वह नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के रूप में कानून व्यवस्था संभाल रहे हैं. लखनऊ के विकासनगर में स्थित उनका आवास काफी लंबे वक्त से खाली पड़ा था. उन्होंने अपने मकान की देखरेख की जिम्मेदारी अपने रिश्तेदार असित सिद्धार्थ को दी थी.

लाखों का सामान गायब

23 सितंबर को जब असित ने घर खोला तो वह सामने का नजारा देख कर हैरान हो गए. घर में चोरी हो चुकी थी, , सारा सामान तहस हो गया था. चोरों ने घर से करीब करीब 50 हजार रुपये, चांदी के 10 सिक्के,3 कलाई घड़ियां और 2 दीवार घड़ियां, चांदी के बर्तन, गिफ्ट आइटम्स और 20 बॉथरूम फिटिंग को उड़ा डाला था. आसित के मुताबिक चोरी का अनुमानित मूल्य लाखों में है. सटीक आंकड़ों के लिए जांच जारी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बता दें यह घटना उस वक्त घटी जब यमुना प्रसाद नोएडा के एक बड़े अस्पताल में बीमारी के कारण भर्ती हैं. फिलहाल, पुलिस को चोरी होने की सूचना दे दी गई और मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया. आसपास के सारे फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

पुलिस का दावा जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा

विकास नगर थाना प्रभारी के मुताबिक यह एक सुनियोजित वारदात लग रही है. इसमें 2 से 3 लोग शामिल हो सकते हैं. फिंगरप्रिंट्स और फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं.जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. इसके आलावा आसपास के इलाकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हालांकि, अभी तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.