एक साल बाद ही कर ली दूसरी शादी, बाधा बनी पहली पत्नी तो दे दिया जहर; क्यों हैवान बना पति?
लखनऊ में एक युवक ने दूसरी शादी को बनाए रखने के लिए पहली पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश की. आरोपी ने यह वारदात दहेज कम मिलने और पहली पत्नी के दूसरी शादी में बाधा बनने पर अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पति की हैवानियत की कहानी सामने आई है. आरोपी ने दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी को जहर दे दिया. सूचना पर उसके ससुर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट भी की. इस संबंध पीड़ित ससुर ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, जहरीला पदार्थ खाने से आरोपी की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में पवनपुरी का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले सौरभ सिंह की शादी निगोहा के उतरावा में रहने वाले अतिबल सिंह की बेटी मंजूल के साथ साल 2022 में हुई थी. शादी के वक्त अतिबल सिंह ने अपनी क्षमता से बढ़कर दान दहेज दिया था. लेकिन सौरभ और उसके परिवार वाले इस दहेज से खुश नहीं थे. इसका खामियाजा मंजुल को दहेज उत्पीड़न के रूप में भुगतना पड़ा.
आर्य समाज मंदिर में की दूसरी शादी
यही नहीं, इस शादी के अगले ही साल यानी 2023 में आरोपी सौरभ ने आर्य समाज मंदिर में प्रियंका जायसवाल नामक युवती से दूसरी शादी कर ली. इस शादी में जब मंजुल बाधा बनने लगी तो आरोपी सौरभ और उसके परिवार वालों ने उसे खूब प्रताड़ित किया. यहां तक कि 25 जुलाई को उसे जहर देकर मारने की कोशिश की. अतिबल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह बेटी की ससुराल पहुंचे.
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहां उन्होंने बेटी को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी हमला किया. उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों बाप बेटी का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज कर आरोपी सौरभ और उसके परिवार वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



