
रैली के बाद आज बसपा संगठन को क्या संदेश देने जा रही हैं मायावती?
लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर 9 अक्टूबर को हुई बसपा की ऐतिहासिक रैली से मायावती उत्साहित हैं. रैली के बाद मायावती ने आज एक बड़ी बैठक बुलाई है. पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हो रही. इस दौरान मायावती UP इकाई की समीक्षा करेंगी और संगठनात्मक कमजोरियों पर चर्चा होगी. 2002 के बाद पहली बार मायावती खुद मंडलों में कैंप करेंगी, आकाश आनंद युवा अभियान चलाएंगे. पार्टी का लक्ष्य दलित-ओबीसी-मुस्लिम वोट एकजुट कर 2027 में सरकार बनाना है.