बिजली कनेक्शन के लिए मांगी रिश्वत, मोहनलालगंज ओल्ड के JE निलंबित; वायरल ऑडियो पर एक्शन
लखनऊ के मोहनलालगंज में अवर अभियंता (JE) सत्येन्द्र कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें उन्हें रिश्वत की मांग करते सुना गया. इस मामले में पहली नज़र में उन्हें दोषी पाया गया है.
लखनऊ के मोहनलालगंज ओल्ड विद्युत उपकेन्द्र में अवर अभियंता (JE) पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. मोहनलालगंज अमौसी इलाके में तैनात जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार ने बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए आवेदक से रिश्वत मांगी. इस मामले में उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, बिजली डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड-लखनऊ ग्रामीण, भविष्य कुमार सक्सेना ने इस मामले में जांच कराई थी. वहीं, शनिवार को उन्होंने पत्र जारी कर जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार (SAP ID-11004544) को आगे की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई तक सस्पेंड कर दिया है.
‘सत्येंद्र कुमार का यह काम गलत कैटेगरी में आता है’
जारी पत्र में कहा गया है कि 25 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो/वीडियो फुटेज के आधार पर, यह पता चला है कि मोहनलालगंज बिजली डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजन के तहत अमौसी इलाके में तैनात जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार ने आवेदक से बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत मांगी.
सत्येंद्र कुमार का यह काम गलत काम की कैटेगरी में आता है और जूनियर इंजीनियर के काम करने के तरीके पर शक पैदा करता है, जिससे डिपार्टमेंट की इमेज खराब होती है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की रिपोर्ट के आधार पर, सत्येंद्र कुमार इस मामले में पहली नज़र में दोषी लगते हैं.
लखनऊ ग्रामीण ऑफिस से किया गया है अटैच
इसमें कहा गया है कि पहली नज़र में, सत्येंद्र कुमार के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन का मामला बनता है. इसलिए, सत्येंद्र कुमार को आगे की जांच तक तुरंत सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंशन के दौरान, सत्येंद्र कुमार को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग डिवीजन-लखनऊ ग्रामीण ऑफिस से अटैच किया गया है.
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर भविष्य कुमार सक्सेना ने कहा कि सक्षम अधिकारी होने के नाते सत्येन्द्र कुमार को आगे की अनुशासनिक कार्यवाही के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं. सत्येन्द्र कुमार कॉर्पोरेशन के नियमों के अनुसार सस्पेंशन के दौरान गुजारा भत्ता पाने के हकदार होंगे.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में हत्या के आरोपी को छोड़ने पर बवाल, भीड़ के पथराव से 10 जवान घायल; लाठीचार्ज
